व्यापार मंडल ने आक्रोश रैली निकाल दी श्रद्धांजलि
Jaunpur News - गौराबादशाहपुर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आक्रोश रैली निकाली। यह रैली पुलिस चौकी से शुरू होकर प्राचीन शिवमंदिर...

गौराबादशाहपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर ने गुरुवार को देर शाम कस्बे में आक्रोश रैली निकालकर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित दी। कस्बा स्थित पुलिस चौकी से आक्रोश रैली प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्राचीन शिवमंदिर बंजारेपुर पर पहुंचकर शोकसभा में तब्दील हुई। वक्ताओं ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, धर्मेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत सोनकर, प्रियांशु साहू, तनशीत अहमद शानू, अमित प्रजापति, पप्पू चौरसिया, मोहम्मद मारूफ, संतोष कुमार, सभापति, टीटू जायसवाल, बल्ली सोनकर, विशाल सोनकर, रिंकू सोनकर, रेहान राजू अन्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।