Street Vendor Zone Planned to Alleviate Traffic Jam in Khetasarai लीड: जाम से छुट्टी को वेंडर जोन में दुकानों की होगी ‘इंट्री, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsStreet Vendor Zone Planned to Alleviate Traffic Jam in Khetasarai

लीड: जाम से छुट्टी को वेंडर जोन में दुकानों की होगी ‘इंट्री

Jaunpur News - फोटो-02 सराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135ए के किनारे ही खेतासराय बाजार सहता है। शाम को जब लोग खरीदारी करने निकलते हैं तो अक्सर ठ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 6 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on
लीड: जाम से छुट्टी को वेंडर जोन में दुकानों की होगी ‘इंट्री

खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135ए के किनारे ही खेतासराय बाजार सहता है। शाम को जब लोग खरीदारी करने निकलते हैं तो अक्सर ठेला, खोमचा और रेहड़ी वालों की वजह से जाम लगता है। करीब चार किमी के शहर को पार करने में लोगों को कई बार तो आधा घंटा से अधिक समय लग जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। कई बार एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को भी विलंब के कारण खामियाजा भुगताना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब स्ट्रीट वेंडर जोन बनाया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। वेंडरों के लिए जमीन तलाशी भी जा रही है। नगर पंचायत क्षेत्र में वैसे तो हजारों की संख्या में छोटे बड़े स्ट्रीट वेंडर हैं, लेकिन नगर पंचायत में पंजीकृत 513 हैं। ये कभी इस चौक पर तो कभी उस चौक पर अपना ठेला लगाकर सामान बेचते हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति बनती है। हाइवे होने की वजह से वाहनों की आवाजाही भी अधिक रहती है। पिछले कई महीने से यहां के बाजार को व्यवस्थित करने की मांग चल रही है। इसी को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की योजना काम शुरू किया है। फाइल तैयार करके दो-तीन स्थान देखे जा रहे हैं। निकाय की तरफ से 513 स्ट्रीट वेंडरों को लेटर आफ रिकमेंडेशन (एलओआर) जारी कर दिया गया है।

यह मिलेगा लाभ--

- एक ही स्थान पर लोगों को सभी तरह के सामान मिल जाएंगे।

- जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

- शहर की सुंदरता बढ़ेगी।

- दुर्घटनाओं में भी कमी लाने में मदद मिलेगी।

इनसेट--

इन स्थानों पर लगता है ट्रैफिक जाम

खेतासराय। बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। त्योहार या शादी-विवाह के दौरान लोगों को भीषण जाम का सामना पड़ता है। चौराहा, स्टेशन गली तिराहा, मछरहट्टा, गोलाबाजार गली, यूनियन बैंक के पास समेत चौराहा से दुर्गा मंदिर और दीदारगंज रोड पर अधिक जाम लगता है।

कोट--

‘नगर पंचायत खेतासराय में 513 वैलिड वेंडर हैं। ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए इन लोगों को व्यवस्थित कराने के लिए जोन निर्धारण की कार्यवाही चल रही है। ताकि समस्या का समाधान हो सके। जोन निर्धारण में अभी तीन माह का समय लग सकता है।

- प्रदीप कुमार गिरि, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत खेतासराय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।