अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Jaunpur News - केराकत में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 32 वर्षीय ओमकार खैरवार की मौत हो गई। ओमकार अपनी बाइक से केराकत की ओर जा रहे थे, जब एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।...

केराकत। कोतवाली क्षेत्र के देवकली बाजार के पास मंगलवार की देरशाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय ओमकार खैरवार पुत्र काशी निवासी भड़ेहरी के रूप में हुई है। ओमकार खैरवार अपनी मोटरसाइकिल से केराकत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।