पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
Jaunpur News - पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि मेरे बड़े भाई स्व.

गौराबादशाहपुर। पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में बुधवार को संस्थापक स्व. सुधाकर सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि मेरे बड़े भाई स्व. सुधाकर सिंह हम लोगों के बीच नहीं हैं। लेकिन उनका आशीर्वाद और प्रेरणा परिवार को मिलता रहता है। संचालन संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर प्रबंधक डा. अरविंद सिंह, प्राचार्या डा. रूबी राय, राहुल सिंह, अमन सिंह, कार्तिकेय सिंह, मयूरी सिंह, समर्थ सिंह, देव सिंह, अनीता त्रिपाठी, मनीष सिंह, सदानंद सिंह, भानवीय सिंह अन्य मौजूद रहे। डीएम ने प्रदूषण निष्पादन समिति की ली बैठक
जौनपुर। कलक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में बुधवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में प्रदूषण निष्पादन समिति की बैठक की गई। इसमें बसुही नदी के डी-सिल्टिंग का कार्य, तटों का सुदृढ़ीकरण, बसुही नदी और वरुणा नदी के संगम से सौ मीटर पूर्व कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड के निर्माण कार्य, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं नदी के तटों पर वन विभाग द्वारा पौधरोपण के संबंध में चर्चा की गई। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि बसुही नदी के बंधों पर चंद्रभानपुर गांव, बेलौनाकला तथा बघनरी ग्राम सभा में लगभग आठ हजार पौधों का पौधारोपण और बसुही नदी के बंधों पर दुबान से बारीगांव नेवादा तक तथा दाईं पटरी रामपुर से राजपुर तक लगभग 10 हजार पौधों का पौधोंरोपण किया जा चुका है। अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड ने बताया कि बसुही नदी डी-सिल्टिंग और दोनों बैंकों के समतलीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि शेष कार्यों को भी जल्द से जलद पूरा कर लिया जाए। इस मौके पर प्रदूषण निष्पादन समिति के सदस्य समेत अन्य मौजूद रहे।
चेयरमैन ने किया उद्घाटन
खेतासराय। नगर के कासिमपुर वार्ड के यादव बस्ती में स्थित प्राचीन शिव मंदिर सीसी निर्माण का चेयरमैन वसीम अहमद ने महाशिवरात्रि के दिन उद्घाटन किया। मंदिर तक सीसी निर्माण से श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सुविधाजनक हो गया है। यह निर्माण राज्य वित्त आयोग योजना से किया गया है। दीदारगंज रोड से मंदिर तक जाने के रास्ते के साथ मंदिर की सीढ़ियां बनाए जाने से श्रद्धालुओं में खुशी है। चेयरमैन ने फीता काटकर सीसी निर्माण का उद्घाटन किया। इस दौरान रामहित यादव, ललई यादव, आशीष यादव, करमचंद यादव, राकेश यादव, त्रिभुवन यादव, निशांत गौरव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।