Jayant Chaudhary spoke on Ketki s statement about separate wards for Muslims said mohatarama ilaj ki jarorat to hai मोहतरमा इलाज की जरूरत तो है... मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड वाले केतकी के बयान पर बोले जयंत चौधरी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jayant Chaudhary spoke on Ketki s statement about separate wards for Muslims said mohatarama ilaj ki jarorat to hai

मोहतरमा इलाज की जरूरत तो है... मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड वाले केतकी के बयान पर बोले जयंत चौधरी

मुसलमानों के इलाज के लिए अस्पताल में अलग विंग की मांग करने वाली बीजेपी की विधायक केतकी सिंह को एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से ही जवाब मिला है। रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी ने केतकी सिंह की खबर को पोस्ट करते हुए लिखा कि मोहतरमा इलाज की जरूरत तो है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
मोहतरमा इलाज की जरूरत तो है... मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड वाले केतकी के बयान पर बोले जयंत चौधरी

मुसलमानों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड की बातें कहकर विपक्षी दलों के निशाने पर आईं भाजपा की विधायक केतकी सिंह पर सहयोगी दलों ने भी हमला बोल दिया है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केतकी सिंह के बयान वाली खबर को पोस्ट करते हुए लिखा कि मोहतरमा इलाज की जरूरत तो है। यही नहीं, रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भी निशाना साध दिया है। रोहित ने जयंत चौधरी की ही पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि मोहतरमा, अपनी विधानसभा में व्यवस्थाओं पर ध्यान दें, अन्यथा जनता भी कई बार इलाज कर देती है।

जयंत चौधरी ने भले ही केवल छह शब्द में अपनी बात रखी है लेकिन इसका इशारा हजारों शब्दों के बराबर माना जा रहा है। इससे पहले भी कांवड़ियों को लेकर आए एक आदेश के खिलाफ जयंत और उनकी पार्टी काफी मुखर हुई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मैदान में उतरने वाले जयंत चौधरी की पार्टी को मुसलमानों का भी बड़े स्तर पर समर्थन मिलता है। यही कारण है कि केतकी के बयान के खिलाफ उनका और उनके प्रवक्ता का आक्रोश झलका है।

ये भी पढ़ें:अस्पताल में मुसलमानों के लिए हो अलग वार्ड...भाजपा MLA की सीएम योगी से मांग

वहीं, केतकी सिंह की गिनती भाजपा की फायर ब्रांड नेताओं में होती है। वह बलिया की बांसडीह सीट से विधायक हैं। बगावत के लिए मशहूर बलिया की केतकी सिंह भी भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर चुकी हैं। अपने बयानों को लेकर वह पहले भी चर्चा में रही हैं। इस बार जब होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है और हर तरह सतर्कता की तैयारियां हो रही हैं तो केतकी सिंह ने मुसलमानों को लेकर बेतुका बयान दे दिया।

सोमवार को ही योगी कैबिनेट ने बलिया में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी थी। इसी को लेकर मीडिया से बात करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि जब यहां पर मेडिकल कॉलेज बन रहा है तो मुसलमानों के लिए अलग वार्ड या विंग बन जाए। केतकी ने कहा कि होली, दिवाली, रामनवमी, दुर्गापूजा हर त्योहार पर उन्हें दिक्कत होती है। ऐसे में मैं मांग करती हूं कि महाराज जी उनके लिए एक विंग बनवा दें। ताकि वह भी सुरक्षित हो जाएं और हम भी सुरक्षित रहें। केतकी ने यह भी कहा कि हमारा इलाज तो होना ही है और अच्छा होना है। उनके लिए अलग वार्ड बन जाएगा तो हम भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। क्या पता किस चीज पर थूक-थूकाकर हमें मिल जाए। उससे भी सुरक्षित रहेंगे।