Electricity Department Raids in Indergarh Connections Cut Over High Bills विद्युत विभाग ने चलाया चेंकिग अभियान काटे गए कनेक्शन, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsElectricity Department Raids in Indergarh Connections Cut Over High Bills

विद्युत विभाग ने चलाया चेंकिग अभियान काटे गए कनेक्शन

Kannauj News - करीब दो दर्जन उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शनइंदरगढ, संवाददाता।इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरूवार को विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अत्यधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 28 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत विभाग ने चलाया चेंकिग अभियान काटे गए कनेक्शन

इंदरगढ, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरूवार को विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अत्यधिक बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। जिससे उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया। इस दौरान कई उपभोक्ताओं ने अधिक बिल आने की अफसरों से शिकायत भी रखी। विद्युत उपखण्ड कार्यालय तिर्वा के जेई सुधीर गौतम कर्मियों व पुलिस बल के साथ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव पहुंचे। यहां उन्होने अत्यधिक बिल बकाया होने के कारण करीब एक दर्जन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए। विद्युत विभाग की कार्रवाई को देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। चेंकिग अभियान के दौरान गांव निवासी मोहन लाल ने अफसरों से शिकायत करते हुए कहा कि उसका 80 हजार रूपए बिल आया है। जबकि वह घर में कोई इलेक्ट्रानिक मशीन नहीं चलाता है। इस प्रकार कई ग्रामीणों ने अफसरों से शिकायत रखी। इस पर जेई सुधीर गौतम ने ग्रामीणों से तिर्वा उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर अपने बिल चेक कराने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।