160 छात्रों ने बनाए एयरो मॉडल
Kanpur News - कानपुर में सीएसजेएमयू के यूआईईटी में दो दिवसीय एयरो मॉडलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें 160 छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला में छात्रों को एयरोडायनामिक्स और विमान मॉडलिंग के सिद्धांतों की जानकारी दी...

कानपुर। सीएसजेएमयू के यूआईईटी में मैकेनिकल ब्रांच के दो दिवसीय एयरो मॉडलिंग कार्यशाला में 160 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को एयरोडायनामिक्स और विमान मॉडलिंग की बारीकियों के बारे में बताया। इस दौरान छात्रों को विमान मॉडलिंग, एयरोडायनामिक्स सिद्धांतों और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने अपने मॉडल तैयार किए और इस क्षेत्र में नवीन तकनीकों को समझा। इस दौरान छात्रों को विमान मॉडलिंग, एयरोडायनामिक्स सिद्धांतों और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने अपने मॉडल तैयार किए और इस क्षेत्र में नवीन तकनीकों को समझा। यहां यूआईईटी की निदेशक डॉ बृष्टि मित्रा, डॉ प्रवीण भाई पटेल, डॉ अभिषेक चंद्रा, डॉ रामेंद्र सिंह निरंजन, अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।