पान मसाला इकाइयों के पलायन पर व्यापारियों का प्रदर्शन
Kanpur News - कानपुर में पान मसाला फैक्ट्रियों पर स्टेट जीएसटी की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि यह कानपुर की पहचान को खत्म करने की साजिश है। उन्होंने प्रधानमंत्री और...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पान मसाला फैक्ट्रियों पर स्टेट जीएसटी की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को मार्बल मार्केट किदवई नगर में व्यापारियों ने एकत्र होकर स्टेट जीएसटी के अफसरों की जबरन कार्रवाई करने पर नारेबाजी की। व्यापारियों ने कहा कि कानपुर की पहचान के तौर पर बनी पान मसाला उद्योग को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री को ई-मेल से ज्ञापन भेजकरपान मसाला इंडस्ट्री और लोहा उद्योग की फैक्ट्रियों के बाहर निगरानी समाप्त करने की मांग की गई। दो दिनों में अब तक 1200 से अधिक व्यापारियों ने ई-मेल भेजे हैं। 10 हजार ज्ञापन ई-मेल से भेजने का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र और दक्षिण अध्यक्ष कमल त्रिपाठी के नेतृत्व में मार्बल मार्केट किदवई नगर में हुए प्रदर्शन में पवन गौड़, अशोक शुक्ला, युवा मनोज विश्वकर्मा, विनायक पोद्दार, मोहम्मद ताहिर, आशीष त्रिपाठी, विनय तिवारी, बालकृष्ण गुप्ता, आशुतोष दीक्षित, केके गुप्ता, अखिलेश गुप्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।