Mangalpur Water Coolers Out of Order Leaving Pedestrians Struggling in Heat गर्मी रफ्तार पर वाटर कूलर दे गये दगा, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMangalpur Water Coolers Out of Order Leaving Pedestrians Struggling in Heat

गर्मी रफ्तार पर वाटर कूलर दे गये दगा

Kanpur News - मंगलपुर, संवाददाता। कस्बे के मुख्य चौराहे पर व थाना परिसर के बाहर लगे

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 12 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी रफ्तार पर वाटर कूलर दे गये दगा

मंगलपुर, संवाददाता। कस्बे के मुख्य चौराहे पर व थाना परिसर के बाहर लगे वाटर कूलर लम्बे अरसे से खराब पड़े है। इससे गर्मी मे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि बड़ी संख्या में लोगों का चौराहे पर आना-जाना बना रहता है।

सरकार ग्रामीणों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह वाटर कूलर लगवा रही है जिसमे लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। देखरेख के अभाव में वाटर कूलर बेमकसद साबित हो रहे है। मंगलपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर जूनियर हाई स्कूल गेट के पास कई वर्ष पहले राहगीरो की प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर लगवाया गया था,जो दो महीने मे ही खराब हो गया था। तब से लम्बा अरसा गुजर जाने के बाद भी अभी तक वाटर कूलर को सही नही करवाया गया है। इससे दुकानदार व राहगीरो को प्यास बुझाने के लिये भटकना पड़ रहा है । दुकानदारो ने शीघ्र ही वाटर कूलर सही करवाने की मांग की है। वहीं थाना परिसर के बाहर मुख्य गेट के पास कई वर्ष पहले वाटर कूलर लगवाया गया था लेकिन कुछ समय चलने के बाद ही वाटर कूलर खराब हो गया था ।वाटर कूलर खराब होने से आने वाले फरयादियो को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।