Violent Land Dispute in Jajmau Leads to Multiple Injuries जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsViolent Land Dispute in Jajmau Leads to Multiple Injuries

जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल

Kanpur News - चकेरी। जाजमऊ में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 23 March 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल

जाजमऊ में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। जाजमऊ के प्योंदी गांव निवासी गोविन्द के अनुसार उनके मकान के आगे ग्राम समाज की खाली जमीन पड़ी है, जिसमें वे मवेशियों को बांधते हैं। आरोप है कि बीती 18 मार्च की शाम को उनके पड़ोसी कालीशंकर, उनके बेटे राजा और जय सिंह, रिश्तेदार आकाश समेत अन्य लोग लाठी डंडा लेकर आए और जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से उनके परिवारीजनों से मारपीट की। इसमें गोविन्द समेत उनकी मां मालती देवी, बेटी मंजू और भाई नरेन्द्र बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के काली शंकर का कहना है कि गोविन्द समेत उनके परिवार के लोग आये दिन गाली गलौज करते हैं। इसका विरोध करने गोविन्द और उसके परिवारीजनों ने मारपीट की। जिसमें आकाश और राजा घायल हो गये। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।