Heat Wave Preparedness Cold Rooms Established in Sirathu Health Centers हीट वेव से निपटने को सीएचसी में बना कोल्ड रूम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsHeat Wave Preparedness Cold Rooms Established in Sirathu Health Centers

हीट वेव से निपटने को सीएचसी में बना कोल्ड रूम

Kausambi News - हीट वेव से निपटने के लिए सिराथू तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सक्रियता बढ़ाई गई है। सीएमओ के निर्देश पर कोल्ड रूम, ओआरएस काउंटर और आपातकालीन व्यवस्था दुरुस्त की गई है। अप्रैल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 8 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
हीट वेव से निपटने को सीएचसी में बना कोल्ड रूम

हीट वेव से निपटने को लेकर सिराथू तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा व सिराथू में सक्रियता बढ़ गई है। दोनों सीएचसी में सीएमओ के निर्देश पर कोल्ड रूम, ओआरएस काउंटर, आइस पैक रिजर्व और आपातकालीन व्यवस्था दुरुस्त कर लिया है। ऐसे में अब हीट वेव की चपेट में आने वाले लोगों के इलाज में सहूलियत होगी। अप्रैल का महीना शुरू होते पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने लगा है। इसके चलते गर्म हवा (लू) भी चलनी शुरू हो गई है। इसे लेकर शासन ने अस्पताल में कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिये हैं। शासन का निर्देश होते ही स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सिराथू तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर कड़ा में पांच बेड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में छह बेड का कोल्ड रूम (हीट स्ट्रोक रूम) बनाया गया है। कोल्ड रूम में इसमें मरीजों के उपचार की सारी व्यवस्था की गई है। इस कक्ष में एसी, कूलर लगाया गया है। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैक, आइस पैक, बुखार मापने के लिए थर्मामीटर, स्प्रे बोतल, पैरासिटामोल, आईवी फ्लूड समेत सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर कड़ा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सऊद ने बताया कि लू से मरीजों के बचाव व उपचार के लिए अस्पताल में 5 बेड का कोल्ड रूम तैयार किया गया है। इसमें मरीजों के लिए सभी जरूरी दवाएं व सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू अधीक्षक डॉ. औचित्य कुमार ने बताया की लू व हीट वेव से बचाव के लिए अस्पताल में छह बेड का कोल्ड रूम बनाया गया है। इसके अलावा एंबुलेंस में भी आइस पैक और जरूरी दवाएं रखा दी गई हैं, ताकि मरीज को संबंधित स्थान से ही उसका उपचार शुरू हो जाए और अस्पताल आते-आते उसे राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।