ट्रेलर लूट कर चालक की हत्या करने वाला बदमाश ढेर
Kausambi News - कोखराज पुलिस ने ट्रेलर चालक की हत्या के आरोपी संतोष उर्फ राजू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने...

कोखराज पुलिस ने ट्रेलर चालक की गोली मारकर हत्या के आरोपी बदमाश को शनिवार रात मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस का दावा है कि बदमाश ककोढ़ा गांव के पास है। ऐसी सूचना पर घेराबंदी की गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद निवासी साबरमल मीणा (40) ट्रेलर मालिक था और खुद चलाता भी था। साबरमल 11 मई को गुजरात के बलसाड़ स्थित केएमजी वायर एंड केबल्स प्राइवेट लिमिटेड से 32 टन कॉपर वायर ट्रेलर पर लादकर कानपुर के लिए चला था।
गुरुवार की रात करीब दस बजे ट्रेलर को अर्टिगा कार सवार बदमाशों ने कोखराज में लूट लिया और चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। शव झाड़ियों में फेंक दिया। शुक्रवार की रात चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आईजी के निर्देश पर एसपी राजेश कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस की चार टीमें गठित की। शनिवार की रात लूट व हत्या में शामिल एक बदमाश संतोष उर्फ राजू निवासी पोरई कला, थाना खेतासराय, जौनपुर को ककोढ़ा के समीप पुलिस ने घेर लिया। इस बीच पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में संतोष घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कॉपर लदा ट्रेलर और अर्टिगा कार पुलिस ने पहले ही बरामद कर ली थी। घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें गैर जनपदों में दबिश दे रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।