Tablet Distribution Ceremony at Shambhunath Institute of Pharmacy Empowers Students 101 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTablet Distribution Ceremony at Shambhunath Institute of Pharmacy Empowers Students

101 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित

Kausambi News - शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मीनू योगेश साहू और विशिष्ट अतिथि शिव मूरत पासी ने छात्रों को टैबलेट प्रदान किए। यह योजना छात्रों को डिजिटल रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 25 March 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
101 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित

शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि जिला संयोजन पंचायत प्रकोष्ठ एवं सदस्य जिला पंचायत मीनू योगेश साहू और विशिष्ठ अतिथि जिला संयोजक अनुसूचित मोर्चा शिव मूरत उर्फ भइयन पासी ने 101 डी.फार्म के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। मुख्य अतिथि मीनू योगेश साहू ने कहा कि यह टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगा और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेगा। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण टैबलेट वितरण योजना अपने राज्य के करीब एक करोड़ कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है। यूपी राज्य सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। उन्होंने कहा कि फार्मेसी आज एक उभरता हुआ क्षेत्र है। जिसमें फार्मेकोविजिलेंस, ड्रग रिसर्च और फार्माकोलोजी के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपना भविष्य बना सकते हैं। मुख्य अतिथि ने बी.फार्म और एम.फार्म के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। संस्था के अध्यक्ष डा. धीरेन्द्र कुमार और सचिव डा.कौशल कुमार तिवारी ने सभी छात्रों को बधाई दी। इस मौके पर डा. पवन तिवारी, केपी तिवारी, प्रो, सौरभ घोषाल और जय प्रकाश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।