तमंचा लहराते हुए भाइयों को पीटा, केस दर्ज
Kausambi News - सरायअकिल के गुड्डू कुशवाहा ने 15 मार्च को निजी अस्पताल में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों द्वारा हमला किए जाने की शिकायत की। हमलावरों ने गुड्डू को पीटने के बाद उसके छोटे भाई शिवम को भी नहीं छोड़ा।...
सरायअकिल कस्बे के करन चौराहा निवासी गुड्डू कुशवाहा पुत्र रामनारायण ने बताया कि 15 मार्च को वह स्थानीय चौराहा स्थित निजी अस्पताल एक मरीज को देखने गया था। वहां इलाके के चित्तापुर निवासी अमित सिंह, गुड्डू पासी, श्री चंद्र, सोनू दिवाकर, देवमन व कैलाश पहले से मौजूद थे। इन लोगों ने देखते ही पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पीटने लगे। पीड़ित के मुताबिक जान बचाकर वह अपने घर में घुस गया तो आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए भीतर घुसकर लाठी-डंडे से पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे भाई शिवम को भी पीटा। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पीड़ित भाइयों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।