Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Delay in Reporting Theft of Two ACs from Kushinagar Guest House
गेस्ट हाउस से एसी चोरी, नहीं दर्ज हुआ केस
Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा में एक प्राइवेट गेस्ट हाउस से चार दिन पहले दो एसी चोरी हो गए थे। संचालक शुभम ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चोरों ने 10 मई की रात को गेस्ट हाउस से 82,000...
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 15 May 2025 10:35 AM

कुशीनगर। हाटा में प्राइवेट गेस्ट हाउस से चार दिन पहले चोरी हुए दो एसी के मामले में पुलिस ने अब तक केस नहीं दर्ज किया है। संचालक शुभम ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को चार दिन पूर्व तहरीर दी थी कि वह चौरीचौरा थाना क्षेत्र के गांव पंचरही के निवासी हैं। ढाढ़ा स्थित नेशनल हाईवे के दक्षिण तरफ उनका गेस्ट हाउस है। रोज घर से आते जाते हैं। गेस्ट हाउस से दस मई की रात अज्ञात चोरों ने आउटडोर खोल कर दो कमरों से 82000 रुपये मूल्य के दो एसी चुरा लिया। संचालक के अनुसार तहरीर देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
शुभम प्रतिदिन थाने का चक्कर लगा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।