ट्रैक्टर की ठोकर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
Kushinagar News - फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। फाजिलनगर-समउर मार्ग पर सुल्तानपुर गांव के समीप शनिवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार य

फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद।
फाजिलनगर-समउर मार्ग पर सुल्तानपुर गांव के समीप शनिवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी है।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया सुमालीपट्टी निवासी विवेक उर्फ अंकुर राय 26 वर्ष पुत्र स्व. विजय राय बाइक से शनिवार को शाम किसी कार्य से फाजिलनगर गया था। रात के आठ बजे वह वहां से घर वापस लौट रहा था कि फाजिलनगर-समउर मार्ग पर सुल्तानपुर गांव के सामने पीछे से आ रहे ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। रात्रि में अंधेरा का लाभ उठाते हुए चालक ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज की दौरान रात्रि में उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। पिता की मृत्यु पहले हो चुकी है। घटना के समय उसकी मां इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पडरौना में भर्ती थी। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस के कब्जे में है। परिजन अभी शव के साथ पडरौना गए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।