महिला की गुहार पर डीएम ने तत्काल भेजी टीम, लेखपाल निलंबित
Lakhimpur-khiri News - शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। गुड्डी देवी ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। डीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित करने और दूसरी...

पलिया कलां। शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील पलिया के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, डीएफओ सौरीस सहाय व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं को सुना। राघव पुरी जंगल नंबर एक की रहने वाली गुड्डी देवी ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के सामने अपनी व्यथा रखी। बताया कि विक्रमवन गांव में स्थित उनकी जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है। कई बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। डीएम ने तत्काल लेखपाल विनीत से जवाब मांगा गया तो वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। डीएम ने तत्क्षण दूसरी टीम को मौके पर भेजकर कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल विनीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। डीएम ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। डीएम ने यहां फरियादियों को आवास समेत तमाम योजनाओं की सौगात दी। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 95 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ।
वकीलों ने की मैलानी से पलिया के बीच बड़ी रेल लाइन की मांग
मैलानी से पलिया के बीच छोटी रेल लाइन के स्थान पर बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित किए जाने की मांग को लेकर पलिया बार एसोसिएशन के वकीलों ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को मांगपत्र सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेनरो, महामंत्री विष्णु शुक्ला, बनारसी लाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, पूर्व अध्यक्ष श्रीश द्विवेदी, जीवन प्रकाश मेनरो, पूर्व महामंत्री अमित महाजन, मधुसूदन तिवारी, राम प्रकाश पाल, अफसर अली, पूर्व महामंत्री अमित महाजन सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।