खीरी के छह बीईओ को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में, नई पेंशन स्कीम लागू होने से पहले जिन खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती हुई है, उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। अपर शिक्षा निदेशक कामता रामपाल ने आदेश जारी किया है, जिससे यूपी के 187 और...

लखीमपुर। नई पेंशन स्कीम लागू होने से पहले जारी विज्ञापन के आधार पर जिन खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती हुई है उनको पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। इसको लेकर अपर शिक्षा निदेशक कामता रामपाल ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश से यूपी के 187 खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ खीरी के छह खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। इसमें बीईओ फूलचन्द, सुभाष चन्द, भगवान राव, राकेश कुमार, नागेन्द्र चौधरी व शत्रुघ्न सरोज शामिल हैं। आदेश में कहा गया है नई पेंशन स्कीमत एक अप्रैल 2005 को लागू की गई। इससे पहले चयन विज्ञापन में जिन बीईओ ने आवेदन किया था और उनका चयन हुआ लेकिन वह सेवा में बाद में आए। इन सभी को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।