Police Action Against 19 Individuals to Prevent Disturbance of Peace शांतिभंग में 19 पर कार्रवाई, मचा हड़कंप, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPolice Action Against 19 Individuals to Prevent Disturbance of Peace

शांतिभंग में 19 पर कार्रवाई, मचा हड़कंप

Lakhimpur-khiri News - पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में मितौली थाना की पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके चालान न्यायालय भेज दिए हैं। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
शांतिभंग में 19 पर कार्रवाई, मचा हड़कंप

शांति भंग की आशंका के चलते पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने सभी का चालान न्यायालय भेजा है। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली शिवाजी दुबे के नेतृत्व में थाना मितौली खीरी की पुलिस टीम ने शान्ति भंग करने वाले 19 आरोपियों अशरफ अली, शौखीन निवासी कानाखेड़ा, प्रमोद निवासी गहियापुरवा, जयकरन व हरगोविंद निवासी गोरखपुर रसूलपुर, रमाकान्त, रोहित निवासी गण कचियानीपुरवा, सोने लाल निवासी ग्राम कचियानी, इब्राहिम निवासी ग्राम मुल्तानपुर ग्रन्ट, रामलखन, कमलेश कुमार, शिवान्शू निवासीगण ग्राम चन्दपुरवा थाना मितौली, अशोक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सर्वेश कुमार निवासीगण ग्राम मूसेपुर थाना मितौली, चन्द्रिका, अवधेश, रामाकान्त, रवी कुमार निवासीगण ग्राम अमानतपुर थाना मितौली को उप निरीक्षक बलवीर सिंह, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल रमाशंकर, कांस्टेबल विकास कुमार, विकास कुमार द्वितीय, चमन सिंह, तरुण कुमार, अंचल वर्मा की टीम ने गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।