राजेपुर के खेत में बाघ देख सहमें किसान, मचाया शोर
Lakhimpur-khiri News - सिकंद्राबाद के महेशपुर वन रेंज के राजेपुर गांव के पास खेत में बाघ देखे जाने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। बाघ की निगरानी...

सिकंद्राबाद। महेशपुर वन रेंज के राजेपुर गांव के पास खेत में बाघ देखे जाने से दहशत फैल गई। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन टीम ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। गुरुवार को महेशपुर वन रेंज की बेलहरी बीट के गांव राजेपुर निवासी नत्थू लाल सुबह कुछ अन्य लोगों के साथ खेत पर गए थे। जहाँ खेत में उनकी नजर बाघ पर पड़ गई जिससे वह कांप गए। सभी ने शोर करना शुरु कर दिया तब बाघ आगे की तरफ चला गया। घटना की सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी। सूचना पाकर बेलहरी बीट वन दरोगा विजय सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सतर्क रहने कि सलाह दी। वन दरोगा विजय सिंह ने बताया बाघ की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कर मौका मुयायना किया है। हालाकि बाघ के पग चिन्ह नहीं मिले हैं। बाघ की निगरानी के लिए टीम लगा दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।