ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत, मां और मामा जख्मी
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर थाना क्षेत्र के पचासा गांव में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक साल के बच्चे कुलदीप की मौत हो गई। इस हादसे में उसकी मां और मामा भी घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस...

खमरिया। ईसानगर थाना क्षेत्र में नदी पार पचासा गांव में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि मां और मामा जख्मी हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद फरार हो गया। ईसानगर थाना क्षेत्र में नदी पार स्थित ओझापुरवा गांव का रामपाल अपनी बहन पुष्पा देवी व एक साल के भांजे कुलदीप को बाइक से घर छोड़ने जा रहा था। पचासा गांव में सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामपाल,पुष्पा और कुलदीप जख्मी हो गए। परिजन तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में कुलदीप ने दम तोड़ दिया। मृतक कुलदीप के बाबा सोनेलाल ने ईसानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोनेलाल के मुताबिक दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर गांव के शंकर का है। जिसे दुर्घटना के ववत कोई अज्ञात व्यक्ति चला रहा था। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।