Direct Bus Service from Lucknow to Khatu Shyam Kota and Ajmer Sharif Launched by UP Transport Corporation खाटू श्याम, कोटा, अजमेर शरीफ के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDirect Bus Service from Lucknow to Khatu Shyam Kota and Ajmer Sharif Launched by UP Transport Corporation

खाटू श्याम, कोटा, अजमेर शरीफ के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी

Lucknow News - राजस्थान के खाटू श्याम, कोटा और अजमेर शरीफ के लिए लखनऊ से सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है। 118 नई जनरल बसों में से कुछ इन रूटों पर चलाई जाएंगी। यह सेवा यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी, विशेष रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
खाटू श्याम, कोटा, अजमेर शरीफ के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी

राजस्थान में स्थित खाटू श्याम, कोटा और अजमेर शरीफ के लिए परिवहन निगम लखनऊ से सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा चंडीगढ़ और इंदौर के लिए भी बसें होंगी। परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होने वाली 118 नई जनरल बसों में कुछ बसों को उक्त रूट पर चलाया जाएगा। मौजूदा समय में उक्त शहरों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सीधी बस सेवा नहीं है। इन शहरों में जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली से बस लेनी पड़ती है। राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में भक्तों और अजमेर में स्थित दरगाह में जाने वाले जायरीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही इन स्थानों के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एजुकेशन हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा के लिए बस सेवा शुरू होने से वहां जाने वाले छात्र और उनके अभिभावकों को काफी सुविधा होगी। चंडीगढ़ के लिए बस सेवा को वाया बरेली और सहारनपुर होते हुए चलाया जाएगा। कारण कि इन दोनों ही शहरों में यहां से काफी संख्या में श्रमिक वर्ग के लोगों का जाना होता है। सभी बसें जनरल रहेंगी, जिनका किराया आम आदमी की पहुंच में रहेगा। इन रूटों पर सेवा प्रतिदिन रहेगी या फिर साप्ताहिक, इस बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

कोट-

परिवहन निगम को 118 नई जनरल बसें शीघ्र ही मिलने वाली हैं। उनके आते ही उक्त रूटों पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। नई बसों में से कुछ को पुरानी और खटारा हो चुकी बसों से भी बदला जाएगा।

आरके त्रिपाठी, आरएम, यूपीएसआरटीसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।