प्लाट से निकाल कर कूड़ा सड़क पर फेंका, पांच हजार जुर्माना लगा
Lucknow News - नगर निगम जोन-3 के फैजुल्लागंज वार्ड में एक व्यक्ति ने अपने प्लाट की सफाई के दौरान कूड़ा सड़क पर फेंक दिया। नगर निगम ने प्लाट स्वामी रमेश कुमार दीक्षित पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया और सड़क से कूड़ा...

नगर निगम जोन-3 के फैजुल्लागंज वार्ड में एक व्यक्ति ने अपने प्लाट की सफाई के दौरान वहां से निकले कूड़े को सड़क पर फेंक दिया। नगर निगम ने प्लाट स्वामी से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला। सड़क से कूड़ा हटवा कर वहां सफाई करवाई। जोन-3 के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव ने बताया कि फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के लोहरामऊ मथुरा विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति की ओर से सड़क पर काफी मात्रा में कूड़ा फेंकने की जानकारी मिली। जेडएसओ जितेंद्र गांधी को उचित कार्रवाई करने को कहा गया। जेडएसओ ने बताया कि मौके पर सफाई निरीक्षक विशुद्धानंद त्रिपाठी और उनकी टीम गई। पाया कि प्लाट के स्वामी रमेश कुमार दीक्षित ने शु्क्रवार रात में प्लाट की सफाई करवाई। वहां से निकले कूड़े को सड़क पर फैला दिया। इस कृत्य पर उनसे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम ने कूड़ा उठवा कर सड़क साफ करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।