खेल: दिल्ली की मेग लानिंग और शेफाली का सुपर हिट शो
Lucknow News - - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बेटियों को सपोर्ट करने पहुंचे दर्शक

महिला प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्ज का मैच नहीं था, ऐसे में यहां पर दर्शकों की कमी नजर आई। लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला खिलाड़ियों को उत्साहित करने वालों की कमी नजर नहीं आई। इकाना स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच बेहद अहम और रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आकर्षण का केंद्र रही दिल्ली की मेग लानिंग। सलामी बल्लेबाज मेग लानिंग ने इकाना स्टेडियम पर आतिशी पारी खेली और आकर्षण का केंद्र रही। एक के बाद एक ताबड़तोड़ चौके लगा कर उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मात्र 57 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का जड़ कर उन्होंने 92 रनों की आतिशी पारी खेली। अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करने वाली मेग लानिंग को स्थानीय लोगों ने भरपूर सपोर्ट किया। दिल्ली की शेफाली वर्मा ने यहां दर्शकों की मांग पर छक्के जड़े और लोगों को शोर मचाने को मजबूर कर दिया। उनके छक्कों के बाद हजारों वॉट के स्पीकर पर जब फिल्मी गाना यूपी वाला ठुमका लगाऊ तो दर्शक भी कुर्सियों पर खड़े होकर थिरकने लगे। शैफाली वर्मा ने मैच में तीन लंबे छक्के और तीन चौके लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 27 गेंदों में 40 रन बनाए। मैच देखने आए दर्शकों के अनुसार वे महिला खिलाड़ियों के समर्थन में यहां आए हैं भले ही वह किसी टीम की हो या किसी अन्य देश की। दर्शकों के इस अंदाज को देख कर अन्य देशों की महिला खिलाड़ी भी दंग रह गई।
गुलाबी रंग में आज नजर आएगी यूपी वॉरियर्ज की सेना
महिला दिवस पर पिंक जर्सी में उतरेंगे यूपी वॉरियर्ज
लखनऊ, संवाददाता।
महिला सशक्तीकरण का संदेश देने को यूपी वॉरियर्ज की सेना शनिवार को इकाना स्टेडियम में अलग अंदाज में दिखाई पड़ेगी। लड़कियों की शिक्षा के प्रति समर्थन देने को टीम के खिलाड़ियों की जर्सी अनोखे रंग में नजर आएगी। इकाना के हरे-भरे मैदान में यूपी वॉरियर्ज के खिलाड़ी यहां अंतिम मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेले जाने वाले मुकाबले में गुलीब जर्सी पहन कर मैदान में उतरेंगी। यूपी वॉरियर्ज का मानना है कि एक लड़की को शिक्षित करने से परिवार, समुदाय और राष्ट्र का उत्थान होता है। यूपी वारियर्ज टीम आठ मार्च को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ यह विशेष जर्सी पहनेगी। शानदार ढंग से डिजाइन की गई पिंक जर्सी के यूपी वारियर्ज के खिलाड़ी ‘उसकी शिक्षा, हमारा वादा आर्मबैंड भी पहनेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।