सिर पर चोट लगने से हुई थी मौत, भाई पर गैर इरादतन हत्या का केस
Lucknow News - पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई के घर पर मिला था शव शराब के नशे

निगोहां में सिर में चोट लगने से पवन कुमार तिवारी (35) की मौत हुई थी। बुधवार को पवन का शव पड़ोस में ही रह रहे चचेरे भाई रामबली के घर पर मिला था। उनके पास से 60 हजार रुपए भी गायब थे। भाई की तहरीर पर निगोहां पुलिस रामबली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुहरिया निवासी कौशलेन्द्र ने मुकदमा दर्ज कराया कि बुधवार सुबह भाई पवन तिवारी पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई रामबली के साथ निर्माण सामग्री खरीदेंने 60 हजार रुपए लेकर घर से निकले थे। शाम को भाई पवन चचेरे भाई रामबली के साथ उसके घर गए। वहां दोनों ने शराब पी। इस बीच उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रामबली ने पवन के सिर पर डंडे से वार कर दिया। सिर में चोट लगने से पवन की मौत हो गई। इसके बाद रामबली की मां ने उनके घर पर आकर बताया कि पवन उनके घर पर मृत पड़ा है। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई है। तहरीर पर रामबली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।