Seminar Highlights Importance of Timely Hospital Purchases for Patient Care दवाएं, उपकरणों की खरीद में देरी से इलाज में बाधा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSeminar Highlights Importance of Timely Hospital Purchases for Patient Care

दवाएं, उपकरणों की खरीद में देरी से इलाज में बाधा

Lucknow News - संगोष्ठी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अस्पतालों में दवाएं, उपकरण समेत अन्य जरूरी चीजों की खरीद तय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
दवाएं, उपकरणों की खरीद में देरी से इलाज में बाधा

संगोष्ठी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अस्पतालों में दवाएं, उपकरण समेत अन्य जरूरी चीजों की खरीद तय समय के भीतर करना बेहद जरूरी है। इसमें कई चुनौतियां हैं, लेकिन यह खरीद सीधे रोगी से जुड़ी होती है। लिहाजा इसकी प्राथमिकताएं तय करनी होंगी। यह बातें चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने रविवार को पीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग के 17वें स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में कहीं। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने खरीद प्रक्रिया को अधिक डिजिटल व सुव्यवस्थित बनाने की योजनाएं साझा कीं। सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र में खरीद केवल वस्तुएं और सेवाएं खरीदने की प्रक्रिया नहीं है।

यह सीधे तौर पर रोगी से जुड़ी होती हैं। डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि अस्पताल की खरीद सामान्य व्यावसायिक नीतियों से नियंत्रित नहीं की जा सकती है। पीजी के मेधावियों को सर्टिफिकेट दिए गए। इसके साथ ही विभाग के संस्थापक डॉ. हेम चंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।