डीजीपी को डिजिटल सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए दो सम्मान
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता डिजिटल तकनीक के माध्यम से जन शिकायत के त्वरित निस्तारण,

लखनऊ, विशेष संवाददाता डिजिटल तकनीक के माध्यम से जन शिकायत के त्वरित निस्तारण, कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने और जनता से प्रभावशाली संवाद स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को डिजिटल विज़नरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उनकी दूरदर्शिता, नेतृत्व और डिजिटल नवाचारों के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया गया है। साथ ही, उत्तर प्रदेश पुलिस को एक्सीलेंस इन डिजिटल मीडिया पुलिसिंग अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। ये अवार्ड डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी राहुल श्रीवास्तव को दिया गया। यह सम्मान प्रतिष्ठित संस्थानों एमएएसी और एनओएमईएस द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया, डिजिटल रिपोर्टिंग, त्वरित संवाद प्रणाली, न्यूनतम रिस्पान्स टाइम, और साइबर सुरक्षा और रचनात्मक जागरूकता अभियानों के माध्यम से जनता के सशक्त सम्वाद स्थापित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।