Wildlife Week Celebrated with Photography and Slogan Contest in Lucknow Zoo प्राणि उद्यान में प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWildlife Week Celebrated with Photography and Slogan Contest in Lucknow Zoo

प्राणि उद्यान में प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

Lucknow News - लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वन्य प्राणि सप्ताह के तहत फोटोग्राफी और सारस संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। 18 स्कूलों के 250 छात्रों ने भाग लिया। निदेशक अदिति शर्मा और उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 Oct 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on
प्राणि उद्यान में प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वन्य प्राणि सप्ताह के तहत सोमवार को वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित फोटोग्राफी एवं सारस संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा और उप निदेशक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने पर्यावरण एवं वन्य जीव सम्बन्धी रोचक जानकारी दी और सभी प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्राणि उद्यान का भ्रमण किया गया। प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वन्य प्राणि सप्ताह के तहत दो आठ अक्टूबर तक 12 वर्ष तक के विद्यार्थियों का प्राणि उद्यान में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। छात्रों को स्कूल की ड्रेस एवं आईकार्ड के साथ आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।