Maha Kumbh devotees gathered at Prayagraj junction police implemented emergency plan महाकुंभ श्रद्धालुओं की प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा, लागू किया इमरजेंसी प्लान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh devotees gathered at Prayagraj junction police implemented emergency plan

महाकुंभ श्रद्धालुओं की प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा, लागू किया इमरजेंसी प्लान

महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार शाम को फिर उमड़ी। प्रयागराज जंक्शन पर सीधे प्रवेश रोक दिया गया। पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को डायवर्ट करके खुसरोबाग यात्री आश्रय भेजा गया। वहां से वे जंक्शन में प्रवेश कर रहे थे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 15 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ श्रद्धालुओं की प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा, लागू किया इमरजेंसी प्लान

महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार शाम को फिर उमड़ी। प्रयागराज जंक्शन पर सीधे प्रवेश रोक दिया गया। पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को डायवर्ट करके खुसरोबाग यात्री आश्रय भेजा गया। वहां से वे जंक्शन में प्रवेश कर रहे थे। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऑन डिमांड 100 स्पेशल समेत 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।

महाकुंभ के श्रद्धालु शनिवार को ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर पहुंचे थे। गोरखपुर काशी एक्सप्रेस के एसी बोगी में जनरल जैसी भीड़ थी। इसी तरह सभी ट्रेनों की स्थिति रही। प्रयाग, झूंसी, छिवकी से लेकर प्रयागराज जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें फुल थी। शाम को लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। शाम पांच बजे जानसेनगंज चौराहे की ओर श्रद्धालुओं का ऐसा रेला उमड़ा कि सड़क पैक हो गई। कमिश्नरेट पुलिस और रेलवे ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। जानसेनगंज से लीडर रोड होकर जंक्शन जाने वाले मार्ग को ब्लॉक कर दिया। वहीं सिविल लाइंस से जंक्शन पहुंच रही भीड़ को जोगीवीर चौराहे से खुसरोबाग की ओर डायवर्ट कर दिया। थोड़ी देर में चौक में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली, शाहगंज, खुल्दाबाद होकर यात्रियों को खुसरोबाग में बने यात्री आश्रय में डायवर्ट किया जाने लगा।

एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि शाम को छह बजे अचानक भीड़ बढ़ी थी। इसके बाद खुसरोबाग खोल दिया गया। भीड़ को देखते हुए ऑन डिमांड प्रयागराज जंक्शन से 45, छिवकी रेलवे स्टेशन से छह, नैनी और सूबेदारगंज से चार-चार, प्रयाग रेलवे स्टेशन से छह, फाफामऊ से एक, रामबाग से दो और झूंसी से 12 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया।

झूंसी और छिवकी में भी जबरदस्त भीड़

प्रयागराज जंक्शन के बाद झूंसी रेलवे स्टेशन और छिवकी रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी। कंट्रोल रूम से डीआरएम हिमांशु बडोनी समेत अन्य अफसर निगरानी कर रहे थे। भीड़ को देखते हुए छिवकी रेलवे स्टेशन पर यात्री आश्रय से होकर ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जा रहा था। वहीं झूंसी में जीआरपी और आरपीएफ ने भीड़ नियंत्रित किया।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में भक्तों का सैलाब, एक दिन में 6 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन
ये भी पढ़ें:शंकराचार्य की तरह देश को जोड़ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी; बोले सीएम योगी

सुबह नौ बजे संगम से चले शाम छह बजे पहुंची चौक, भड़का गुस्सा

सिर पर गठरी और हाथ में गंगा जल लेकर रांची से पहुंची महिला श्रद्धालु शनिवार शाम छह बजे चौक पहुंची तो धैर्य जवाब दे गया। व्यवस्था पर बिफर पड़ीं। चौक के व्यापारियों से अपना दर्द बयां किया।

महिला ने बताया कि वह रांची से अपने परिवार के साथ बस से प्रयागराज पहुंचीं। सुबह संगम पहुंच गई। वहां पर स्नान किया। करीब नौ बजे सभी लोग संगम से निकले। लेकिन रास्ते में पुलिस उन्हें घूमाती रही। कभी इधर तो कभी उस रास्ते से जाओ। सुबह से परिवार चलता रहा। शाम को छह बजे जंक्शन के नजदीक पहुंची तो फिर घूमा दिया। चौक के व्यापारियों से अपना दर्द बताती हुई महिला बोल रही थीं कि समझ में नहीं आ रहा कि कब तक स्टेशन पहुंचेंगी। थोड़ी देर तक वह एक जूते की दुकान के बाहर खड़ी थीं। थोड़ी देर बाद फिर स्टेशन की ओर चल दीं। भीड़ बढ़ने पर हर बार की तरह शनिवार को भी व्यापारियों ने श्रद्धालुओं की मदद की। पानी पिलाया और उन्हें स्टेशन तक पहुंचने का रास्ता बताया।