MahaKumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले कुंभ में सैलाब, 16 दिन में 18.66 करोड़ ने लगाई पुण्य की डुबकी mahakumbh 2025 live updates prayagraj mela mauni amavasya shahi snan devotee crowd railway news - uttar-pradesh news
Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahaKumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले कुंभ में सैलाब, 16 दिन में 18.66 करोड़ ने लगाई पुण्य की डुबकी

MahaKumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले कुंभ में सैलाब, 16 दिन में 18.66 करोड़ ने लगाई पुण्य की डुबकी

mahakumbh 2025 updates: मौनी अमावस्या से पहले 2 दिनों में 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ में अब तक करीब 18.66 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

MahaKumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले कुंभ में सैलाब, 16 दिन में 18.66 करोड़ ने लगाई पुण्य की डुबकी

mahakumbh 2025 live updates prayagraj mela mauni amavasya shahi snan

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 28 Jan 2025 10:52 PM
हमें फॉलो करें

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में अब तक 18 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाकुम्भ के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या से दो दिन पहले ही लाखों आस्थावान संगम में डुबकी लगाने को उमड़ पड़े। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पूर्व दो दिनों (रविवार और सोमवार) को तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम और उससे सटे गंगा के घाटों पर स्नान कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रविवार को गणतंत्र दिवस पर जहां 1.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था तो वहीं सोमवार को रात आठ बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालु पावन डुबकी लगा चुके थे। इसमें दस लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। रविवार तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।

28 Jan 2025, 10:42:05 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: मौनी अमावस्या के लिए तैयार स्वास्थ्य महकमा, बोले डिप्टी सीएम

मौनी अमावस्या को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। एक हजार से अधिक मेडिकल वॉलंटियरों की तैनाती मेला क्षेत्र में की गई है। तीन सौ से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह जानकारी मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी।

28 Jan 2025, 10:41:39 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: रूटवार बस यात्रियों के लिए व्यवस्था

वाराणसी में आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर की रोडवेज तथा प्राइवेट बसें हरहुआ से आगे नहीं आएंगी। ये हरहुआ बस पार्किंग, रिंग रोड की बाईं तरफ रामेश्वर लॉन के सामने, कृषक इंटर कॉलेज मैदान में पार्क होंगी। यहां से यात्री सिटी बसों से छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक आएंगे।

सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में पार्क होंगी। यहां से यात्री सिटीं बसों से चांदपुर तक आ सकेंगे।

सोनभद्र, विंध्यनगर, काशी, चंदौली, वाराणसी ग्रामीण, कैंट डिपो की बसें मोहनसराय, चांदपुर, लहरतारा से होते कैंट तक आएंगी। इनके यात्रियों के लिए कैंट बस अड्डे पर रैनबसेरा की व्यवस्था है।

28 Jan 2025, 10:16:52 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: वाराणसी के हर रूट पर पार्किंग, होल्डिंग एरिया की व्यवस्था

मौनी अमावस्या पर उमड़ने वाली भीड़ और महाकुंभ के पलट प्रवाह के मद्देनजर वाराणसी के बाहर बसों, चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग एरिया तय है। अलग-अलग रूटों पर होल्डिंग एरिया भी चिह्नित हैं। जहां-तहां से वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए प्रतिबंध है, वहीं पार्किंग व्यवस्था है। यहां से सवारी वाहनों से श्रद्धालु मंदिर के नजदीकी मार्ग तक जा सकेंगे। वहां से पैदल मंदिर या घाट जाएंगे।

28 Jan 2025, 09:45:25 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: मौनी अमावस्या पर 350 से अधिक चलेंगी ट्रेनें

भारतीय रेल ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 360 रेलगाड़ियों के परिचालन के अभूतपूर्व अभियान की योजना बनाई है जिनमें 190 विशेष ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारतीय रेल ने प्रयागराज में महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व आमद को समायोजित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। इन प्रयासों के हिस्से के रूप में, भारतीय रेल ने 14 जनवरी को 132 से 135 विशेष ट्रेनों का संचालन किया।

28 Jan 2025, 09:23:10 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा

महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार ने विशेष तैयारी की है। इस अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी। सभी घाटों पर 5 से 6 बार पुष्प वर्षा की जाएगी।

यहां पढ़ें पूरी खबर: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा

28 Jan 2025, 08:27:12 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर फेंके पत्थर

झांसी के हरपालपुर स्टेशन के पास यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में न चढ़ पाने से नाराज श्रद्धालुओं ने पत्थर फेंके। जिससे ट्रेन की खिड़की और दरवाजों के शीशे टूट गए। वहीं दूसरी ट्रेन अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस पर भी छतरपुर स्टेशन पर पथराव कर हंगामा किया गया।

यहां पढ़ें पूरी खबर: महाकुंभ जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस पर श्रद्धालुओं ने किया पथराव

28 Jan 2025, 07:23:43 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का रेला

तीन दिन से आ रहे श्रद्धालुओं का रेला मंगलवार को चरम पर पहुंच गया। सुबह से ही शास्त्री पुल, फाफामऊ पुल, नैनी नया और पुराना पुल समेत संगम की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बड़े-बूढ़े, युवक-युवतियां, महिला-पुरुष और बच्चे ही दिखाई पड़ रहे थे। सुबह ही पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा नजर आया। सनातन धर्मावलम्बियों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दोपहर 12 बजे तक 1.88 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। जबकि पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर पूरे दिन में 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था।

28 Jan 2025, 06:40:29 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: 16 दिन में 18.66 करोड़ ने लगाई पुण्य की डुबकी

महाकुम्भ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन नए कीर्तिमान बनाती जा रही है। मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने का उत्साह चरम पर दिखा। एक दिन पहले मंगलवार को शाम चार बजे तक ही स्नान करने वालों की संख्या ने मकर संक्रांति के पहले शाही स्नान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान किया था, जबकि मंगलवार शाम चार बजे तक 3.90 करोड़ आस्थावान पुण्य की डुबकी लगा चुके थे। इनमें दस लाख से अधिक कल्पवासी भी शामिल हैं। इस तरह महाकुम्भ में अब तक 16 दिन में 18.66 करोड़ आस्थावान पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं।

28 Jan 2025, 06:03:18 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ जा रही एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर

रायबरेली जिले के बदोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के तेलीबाग के बल्दू बिहार दुर्गा मंदिर इलाके के श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे, तभी वे बड़ोहर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास पर कान्हा ढाबा के पास हादसे का शिकार हो गए।

28 Jan 2025, 05:28:27 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में इंटरनेट सुविधा देने के पुख्ता इंतजाम

करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले में कुल 40 करोड़ लोगों के जुटने की संभावना के बीच निर्बाध दूरसंचार नेटवर्क मुहैया कराने के लिए दूरसंचार कंपनियों और मेला प्रशासन ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी की है। कुछ किलोमीटर के दायरे में एक ही दिन करोड़ों लोगों की मौजूदगी की संभावना को देखते हुए उन्हें मोबाइल फोन नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। हालांकि, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने महाकुंभ के सफल आयोजन की तैयारी में जुटे मेला प्रशासन के साथ मिलकर इसके पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

28 Jan 2025, 04:59:23 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: मौनी अमावस्या स्नान से पूर्व श्रद्धालुओं के लिए परामर्श जारी

मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं जिनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने परामर्श जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आपात स्थिति में मेला पुलिस, यातायात पुलिस और विशेष डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 24 घंटे तैनात की गई है। द्विवेदी ने बताया कि 29 जनवरी को पड़ रही मौनी अमावस्या को लेकर पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं।

28 Jan 2025, 04:25:17 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: मौनी अमावस्या को लेकर मिर्ज़ापुर DM ने खुद संभाला मोर्चा

महाकुंभ के दौरान मीर्ज़ापुर जिले में स्थित शक्तिपीठ मां विध्यावासिनी देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के बाद श्रद्धालु वाराणसी और मीर्जापुर का रुख कर रहे हैं जिसके चलते विंध्याचल, वाराणसी और प्रयागराज मार्ग पर जाम के हालात पैदा हो गये हैं। बुधवार को अमावस्या के पर्व पर अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है। जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए काशी वश्विनाथ और अयोध्या मंदिर के तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था की है। खुद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मोर्चा संभाल रखा है।

यहां पढ़ें पूरी खबर: मौनी अमावस्या को लेकर मिर्ज़ापुर DM ने खुद संभाला मोर्चा

28 Jan 2025, 03:28:52 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: प्रयागराज में 30 जनवरी तक स्कूल बंद, हाईकोर्ट की भी छुट्टी

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। उम्मीद है कि इस बार एक दिन में करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। उधर, मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर होने वाली भीड़ के कारण हाईकोर्ट की प्रधान पीठ, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), जिला न्यायालय और नगर क्षेत्र के 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई हैं।

यहां पढ़ें पूरी खबर: प्रयागराज में 30 जनवरी तक स्कूल बंद, हाईकोर्ट की भी छुट्टी

28 Jan 2025, 03:19:28 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जोनल प्लान लागू

महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण मौनी अमावस्या का स्नान 29 जनवरी को है। अनुमान के विपरित शनिवार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ मेले में आ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जो जोनल प्लान तैयार किया था, उसे मजबूरन दो दिन पहले सोमवार से ही लागू कर दिया गया। इस प्लान के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करते हुए मेला क्षेत्र में गाड़ियों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं,अलग-अलग मार्गों से ट्रेन, बस, निजी साधन या फिर हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान का प्रबंध उसी दिशा की ओर के घाटों पर किया गया है, जिस ओर से श्रद्धालु आएंगे।

28 Jan 2025, 02:54:50 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के दौरान अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ के दौरान अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। भारी भीड़ को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट, प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर में बनाया गया। होल्डिंग एरिया, आजमगढ़ रोड पर पूरा बाजार के पास बनाया गया होल्डिंग एरिया, होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं की वाहनों को रोका जा रहा है, क्राउड मैनेजमेंट को देखते हुए धीरे-धीरे श्रद्धालु के वाहन को अयोध्या की तरफ छोड़ा जा रहा है।

28 Jan 2025, 01:28:15 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की भीड़

प्रयागराज जंक्शन पर यात्री आश्रय अभी खाली है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की भीड़ है

28 Jan 2025, 12:08:02 PM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: शहर में 13 रूटों पर शटल बसों का संचालन होगा

मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को 28 से 30 जनवरी तक शटल बसों में किराया नहीं देना होगा। शहर में 13 रूटों पर शटल बसों का संचालन होगा। सभी अस्थाई बस अड्डों और एयरपोर्ट से शटल बसों का संचालन किया जाएगा।

28 Jan 2025, 10:57:44 AM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: स्टेशन पर उमड़ी भीड़, ऑन डिमांड 17 ट्रेनें चलाई

प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व से पूर्व शनिवार और रविवार को प्रयागराज से महाकुम्भ नगरी तक श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी की इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ गया। रेलवे स्टेशनों पर आने व जाने वालों की भीड़ अनुमान से कई गुना बढ़ी। ऐसे में उत्तर मध्य रेलवे समेत अन्य को ऑन डिमांड ट्रेनें चलानी पड़ी। कुम्भ विशेष ट्रेनें यात्रियों से फुल रहीं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन में अनुमान से अधिक भीड़ आ गई थी। भीड़ को देखते हुए रूटीन ट्रेनों के अलावा एनसीआर ने 17 कुम्भ विशेष ट्रेनों का संचालन किया।

28 Jan 2025, 10:28:41 AM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: खुसरोबाग के यात्री आश्रय को पांच रंगों में बांटा

मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी और डीआरएम हिमांशु बडोनी ने प्रयागराज जंक्शन और खुसरोबाग में बने यात्री आश्रय का निरीक्षण किया। डीआरएम ने बताया कि जंक्शन में श्रद्धालुओं को यात्री आश्रय शेड के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। यात्री आश्रय शेड में स्थान न होने की स्थिति में खुसरोबाग का प्रयोग यात्री आश्रय के रूप में किया जाएगा। खुसरोबाग के दो गेटों से जंक्शन आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद इस आश्रय में ही उनको पांच अलग-अलग रंगवार यात्री आश्रय में दिशावर तरीके से बांट दिया जाएगा।

28 Jan 2025, 09:05:04 AM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेला में 5 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश वर्जित

मौनी आमावस्या से पहले उमड़ रही भीड़ को देखते हुए कुम्भ पुलिस ने आगामी पांच फरवरी तक मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि पांच फरवरी को सुबह आठ बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहनों के अतिरिक्त सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं संगम आने वाले स्नानार्थियों को जीटी जवाहर से प्रवेश कराकर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटर लॉकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को वापस जा सकेंगे। संगम मेला क्षेत्र में जाने के लिए प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क और निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है। प्रमुख स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा।

28 Jan 2025, 08:46:43 AM IST

MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के लिए आज से चलेंगी 154 ट्रेनें

MahaKumbh 2025 LIVE: पूर्वोत्तर रेलवे ने मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर 28 से 31 जनवरी तक प्रयागराज क्षेत्र के लिये 154 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। यह बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट व गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिए चलेंगी। इसमें 28 जनवरी को 23 तथा वापसी यात्रा के लिये भी 21 गाड़ियां चलाई जाएंगी। 29 जनवरी को कुल 23 तथा वापसी यात्रा के लिये भी 24 गाड़ियां चलाई जायेंगी। 30 जनवरी को 21 व वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 गाड़ियां चलाई जाएंगी। 31 जनवरी को कुल 07 तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 गाड़ियां चलाई जाएंगी।

UP Board Result Live, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर | पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |