Mahakumbh Ajay Devgan s sister in law Tanisha Mukherjee reached took a dip of faith after making retakes and poses महाकुंभ पहुंचीं अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी, रीटेक और पोज बना-बनाकर आस्था की डुबकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh Ajay Devgan s sister in law Tanisha Mukherjee reached took a dip of faith after making retakes and poses

महाकुंभ पहुंचीं अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी, रीटेक और पोज बना-बनाकर आस्था की डुबकी

महाकुंभ में बॉलीवुड की एक और स्टार तनीषा मुखर्जी पहुंची हैं। तनीषा अजय देवगन की साली और अभिनेत्री काजोल की बहन हैं। तनीषा का संगम में डुबकी लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पहुंचीं अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी, रीटेक और पोज बना-बनाकर आस्था की डुबकी

महाकुंभ में बॉलीवुड की एक और स्टार तनीषा मुखर्जी पहुंची हैं। तनीषा अजय देवगन की साली और अभिनेत्री काजोल की बहन हैं। तनीषा का संगम में डुबकी लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को देख रहे कई आस्थावानों ने उन्हें निशाने पर भी लिया है। तनीषा संगम में डुबकी के दौरान वीडियो और फोटो शूट भी कराती नजर आ रही हैं। तरह-तरह के पोज देने के साथ ही डुवकी का रीटेक भी होता नजर आया है। ऐसा लग रहा है जैसे तनीषा महाकुंभ स्नान नहीं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए डुबकी लगा रही हैं।

तनीषा ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें भगवा साड़ी पहने महाकुंभ के मेले में दिखाई दे रही हैं। वह वह डुबकी लगा रही हैं और सामने ऐसा लग रहा है कि कई लोग उन्हें शूट कर रहे हैं। तनीषा ने डुबकी लगाई और फिर कहा कि एक बार फिर ट्राई करते हैं। जैसे फिल्मों की शूटिंग के दौरान रीटेक होता है, उसी तरह यहां होता दिखाई देता है। इसके बाद तनीषा कई बार पानी में डुबकी लगाती हैं और तरह तरह के पोज बनाते हुए फोटो शूट कराती रहती हैं।

वह जलक्रीड़ा भी करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्हें शूट कर रहे लोगों से कहती हैं कि इससे आगे नहीं जा सकते, गहरा होगा। इसके बाद कहती हैं एक बार और वीडियो बनाओ। फिर वो अपनी एक दोस्त को कहती हैं कि पानी बहुत अच्छा लग रहा और वो उसका भी हाथ पकड़कर पानी में उतारती हैं।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh LIVE: महाकुंभ पहुंचीं साइना नेहवाल, 63.12 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

तनीषा ने बॉलीवुड में एंट्री फिल्म 'नील एंड निकी' से ली थी। हालांकि अभी तनीषा फिल्मों से दूर हैं। वो अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताती नजर आती हैं। दुर्गा पूजा के दौरान भी तनीषा परिवार के साथ दुर्गा पंडालों में दिखाई देती रही हैं। पूजा पाठ के साथ महाकुंभ में आना सनातन के प्रति उनकी आस्था को दर्शा रहा है।

पिता संग महाकुंभ पहुंचीं साइना नेहवाल

वहीं, भारत की स्टार शटलर और पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बुधवार को महाकुम्भ पहुंचीं।उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है और वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें यहां आने का अवसर मिला। साइना ने कहा कि इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर विशेष अनुभव हो रहा है। मैं उत्तर प्रदेश सरकार को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देती हूं। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आएंगे और इसे विश्व भार में प्रसिद्ध बनाएंगे।

उन्होंने बताया कि वह आज पिता के साथ आईं हैं, भविष्य में अपनी मां के साथ भी यहां आने की इच्छा रखती हैं। साइना ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा उत्सव है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे यहां आने का अवसर मिला। मैं खुश हूं कि सभी लोग एकजुट हुए और दिखाया कि हम कितने मजबूत हैं। मुझे गर्व है कि यह उत्सव हमारे देश में हो रहा है। मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारा राष्ट्र और अधिक प्रगति करे और उन्नति के नए आयाम छूए।