Allegations of Misuse of Funds in Laxmipur Block Hum Pipe Installation Issue जिस जगह काम दिखा निकाला गया धन, वहां है ही नहीं नाला, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAllegations of Misuse of Funds in Laxmipur Block Hum Pipe Installation Issue

जिस जगह काम दिखा निकाला गया धन, वहां है ही नहीं नाला

Maharajganj News - नौतनवा के कृपानिवास पांडेय ने गांव में ह्यूम पाइप लगाने और नाले की सफाई में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दो लाख रुपये का भुगतान हो चुका है, लेकिन काम नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 18 March 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
जिस जगह काम दिखा निकाला गया धन, वहां है ही नहीं नाला

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर कुर्थियां निवासी कृपानिवास पांडेय ने शिकायती पत्र देकर गांव में ही ह्यूम पाइप लगाने एवं नाले की साफ सफाई के नाम पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। कहा कि करीब दो लाख रुपये का भुगतान हो गया है, जबकि मौके पर काम नहीं दिख रहा है।

पत्र के जरिए बताया गया है कि 2021-22 में रामनिवास के खेत से श्याम लाल के खेत तक साफ सफाई के लिए 49 हजार 7 सौ 22 रुपया एवं रामायन के खेत से रामवृक्ष के खेत तक चकबंद व ह्यूम पाइप के नाम पर एक लाख 23 हजार 4 सौ 52 रुपया निकल गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जिस जगह पर दोनों काम दिखाकर फर्जी भुगतान किए गए हैं, उस जगह पर ना ही ह्यूम पाइप ही लगा हुआ है और ना ही कोई नाला ही मौजूद है।

फिर भी जिम्मेदारों की मिलीभगत से धन का दुरूपयोग हुआ है। शिकायतकर्ता ने उक्त जगह पर हुए काम की आरटीआई के जरिए भी जानकारी मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इकट्ठा किए गए दस्तावेजों का भी शिकायती पत्र के जरिए संलग्न करते हुए मामले में जांच कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।