धर्मात्मा निषाद की पत्नी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलीं
Maharajganj News - महराजगंज में निषाद पार्टी के पूर्व सचिव धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी और परिजन लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद के सुसाइड मामले में लोगों का आना-जाना अभी भी लगा हुआ है। आत्महत्या प्रकरण में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने पर आहत धर्मात्मा निषाद की पत्नी अपने बच्चे को लेकर परिजनों संग कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से लखनऊ में मिलीं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलकर पार्टी की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। नवागत जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस मामले को कांग्रेस पार्टी गंभीरता से ले रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।