फर्जी दस्तावेज से कंबाइन मशीन फाइनेंस कराने का आरोप
Maharajganj News - नौतनवा। थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर कला निवासी तसौउर ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र

नौतनवा। थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर कला निवासी तसौउर ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर गांव के ही एक व्यक्ति पर कुटरचित दस्तावेजों के जरिए उसका इंतेखाब लगाकर महिंद्रा फाइनेंस से कंबाइन मशीन फाइनेंस कराने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कंपनी से फाइनेंस कराए गए कंबाइन मशीन का किस्त जमा नहीं करने पर उसके नाम की नोटिस पहुंचने पर उसे पूरे मामले की जानकारी हुई है।
उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग किया है कि मामले में जांच करा कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अन्यथा कंपनी द्वारा फाइनेंस कराए गए मशीन का भुगतान उसके द्वारा ना जमा किए जाने की दशा में उसके ऊपर दबाव डाला जाएगा। पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति की कार्य प्रणाली से वह काफी आहत है। वह इस तरह की परेशानी में पड़कर मानसिक आर्थिक परेशानियों से जूझ सकता है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।