ठेकेदार ने पटरी पर नहीं डलवाई मिट्टी, आक्रोश
Mainpuri News - घिरोर। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कुछ दिन पूर्व नाहिली के समीप सीसी व डामर रोड बनवाई गई थी।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कुछ दिन पूर्व नाहिली के समीप सीसी व डामर रोड बनवाई गई थी। ठेकेदार द्वारा सीसी रोड की पटरी पर मिट्टी नहीं डलवाई गई है जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटरी के किनारे मिट्टी न पड़ने से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। राहगीर चोटिल हो रहे हैं। ग्राम नाहिली निवासी रामप्रवेश चौहान ने बताया कि पटरी पर मिट्टी न पड़ने से लोगों को निकालने में दिक्कत हो रही है। पटरी पर मिट्टी डलवाकर जगह-जगह पर ब्रेकर लगवाए जाएं, जिससे हादसों से बचा जा सके। ग्रामीण मुरली पांडेय, दिनेश गोस्वामी, विनोद चौहान, भूपेंद्र चौहान, पवन भदौरिया, सनी शर्मा, अभिषेक, ग्राम प्रधान मनभावन शाक्य, रूद्र सिंह चौहान, राजपाल सिंह चौहान, राजपाल संखवार, मोहित चौहान, बबलू कठेरिया ने सीसी रोड के किनारे मिट्टी डलवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।