पुराने सरयू पुल का मरम्मत कार्य पूरा, अब होगी जांच
Mau News - सरयू नदी पर स्थित 50 वर्ष पुराना ऐतिहासिक पुल अब नया रूप में सज चुका है। आईआईटी बीएचयू की टीम द्वारा तकनीकी सर्वे के बाद पुल की मरम्मत की गई, जिसमें कंक्रीट रेलिंग को हटाकर स्टील रेलिंग लगाई गई।...
मऊ। सरयू नदी पर दोहरीघाट और बड़हलगंज को जोड़ने वाला ऐतिहासिक पुल 50 वर्ष से अधिक पुराना है। इस पुल से होकर गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, आजमगढ़, नेपाल, बिहार, असम जाने वाले वाहन गुजरते हैं। लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के प्रस्ताव पर छह माह पूर्व आईआईटी बीएचयू की टीम ने तकनीकी सर्वे के बाद पुल को कमजोर होने की रिपोर्ट दी। उसके बाद बैरिकेडिंग करके पुल का कार्य कराया गया। इसमें पुल की सतह, एप्रोच, फुटपाथ सहित अन्य सुरक्षात्मक कार्य कराए गए, जबकि कंक्रीट की रेलिंग को हटाकर उसके स्थान पर स्टील की रेलिंग लगाई गई है ताकि रेलिंग का वजन भी पुल पर कम हो जाए। करीब 1.60 करोड़ रुपये से हुए कार्यों से पुल नया जैसा दिखने लगा है, लेकिन आईआईटी की टीम बताएगी कि जिन बिंदुओं पर कार्य कराया गया है, उसके होने से पुल कितना कारगर हो पाया है। कार्य पूरा होने के बाद कुछ वाहन चोरी छिप्पे पुल पर चढ़ रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले भारी वाहनों को पुल पर चढ़ना जोखिम पूर्ण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।