Preparations for Labor Day Workers Unite Against Government Policies श्रमिक संगठन ने बैठक में तय किए कार्यक्रम, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPreparations for Labor Day Workers Unite Against Government Policies

श्रमिक संगठन ने बैठक में तय किए कार्यक्रम

Mau News - मऊ में एक मई मजदूर दिवस की तैयारी के लिए बैठक हुई। श्रमिक संगठन के नेताओं ने मजदूरों के हक और अधिकारों के हनन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों को न्यूनतम वेतन से वंचित कर रही है और 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 28 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
श्रमिक संगठन ने बैठक में तय किए कार्यक्रम

मऊ। एक मई मजदूर दिवस की तैयारी को लेकर सहादतपुरा स्थित हाईिडल कालोनी स्थित शिवमंदिर में रविवार को जिला श्रमिक समन्वय समिति के तत्वावधान में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक मई मजदूर दिवस पर डीसीएसके डिग्री कॉलेज के मोड़ से बिजली विभाग कार्यालय आजमगढ़ मोड़ तक पैदल पर्चा बाटते हुए आएंगे। सूर्यदेव पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार मजदूरों के हक अधिकार पर हमलावर है। मजदूरों की कुर्बानी और संघर्षों से हासिल अधिकारों को चार लेबर कोर्ट में सीमित कर दिया गया है। मजदूर अब अपने हक अधिकार के लिए यूनियन भी नहीं बना सकते हैं। स्कीम वर्कर को न्यूनतम वेतन से वंचित कर सरकार कानून का सीधा उल्लंघन कर रही है। स्कीम वर्करों को अपने किए हुए कामों के मानदेय के भुगतान के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। पूरे देश में मजदूरों से 12-12 घंटे काम लिया जा रहा है। मजदूर संगठन पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, श्रम अधिकारों को लागू करने की मांग और बिजली के निजीकरण के खिलाफ संघर्ष को तेज करेंगे। बैठक में कताई मिल मजदूर पेंशनर संघ के श्रीराम सिंह, श्रमिक संगठन ऐक्टू के शिव मूरत गुप्ता, इंकलाबी मजदूर केंद्र के दिव्य कुमार सिंह, बसंत कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।