Woman Arrested for Fraudulently Claiming Widow Pension After Faking Husband s Death विधवा पेंशन मामले में जांच में जुटी पुलिस टीम, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWoman Arrested for Fraudulently Claiming Widow Pension After Faking Husband s Death

विधवा पेंशन मामले में जांच में जुटी पुलिस टीम

Mau News - रामपुर थाना क्षेत्र के लखनौर गांव में एक महिला ने अपने पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन लेने का प्रयास किया। पति ने कोर्ट में भरण पोषण का मुकदमा दायर किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 7 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
विधवा पेंशन मामले में जांच में जुटी पुलिस टीम

मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पति को मृत दिखाकर महिला द्वारा विधवा पेंशन लेने के मामले में आरोपी पत्नी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष मधुबन संजय तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। मामला रामपुर थाना क्षेत्र के लखनौर गांव का है। दर्ज मुकदमे के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के लखनौर निवासी पवन ने बताया कि उसकी शादी 29 मई 2014 को मधुबन थाना क्षेत्र के चकऊथ निवासिनी ममता के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों में अनबन के चलते पत्नी ने मऊ न्यायालय में भरण पोषण का मुकदमा दाखिल किया है। कोर्ट के आदेश पर वह पत्नी और पुत्र को भरण-पोषण देता है, लेकिन इस बीच पत्नी ने फर्जी तरीके से पति की मृत्यु का प्रमाणपत्र बनवाते हुए विधवा पेंशन भी लेने लगी थी। मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।