Meerut murder Husband cut into 15 pieces Muskaan was plotting to kill Saurabh since November internet made way easy पति के 15 टुकड़े; नवंबर से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, इंटरनेट से सबकुछ सीखा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut murder Husband cut into 15 pieces Muskaan was plotting to kill Saurabh since November internet made way easy

पति के 15 टुकड़े; नवंबर से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, इंटरनेट से सबकुछ सीखा

मेरठ में पति की हत्या और शव के 15 टुकड़े करने की साजिश पत्नी मुस्कान ने इंटरनेट से सीखा था। वह हत्या की साजिश नवंबर से रच रही थी। फरवरी में एक दिन सौरभ को मारने की पूरी तैयारी थी लेकिन वह बच गया था।

Yogesh Yadav मेरठ, प्रमुख संवाददाताWed, 19 March 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
पति के 15 टुकड़े; नवंबर से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, इंटरनेट से सबकुछ सीखा

मेरठ के इंदिरानगर में पति सौरभ की हत्या की साजिश पत्नी मुस्कान पांच महीने से कर रही थी। शव के 15 टुकड़े करने और प्लास्टिक के ड्रम में उन टुकड़ों को डालकर सीमेंट के घोल से दबाने की पूरी प्रकिया उसने इंटरनेट से सीखी थी। सौरभ ने सोचा नहीं था कि जिस मुस्कान पर वह जान छिड़कता है, वो इतनी खतरनाक साजिश करके बैठी है। मुस्कान पिछले साल नवंबर से इसके लिए तैयारी कर रही थी और इंटरनेट पर हत्या करने के अलग अलग तरीके और लाश ठिकाने लगाने के तरीके खोजती रहती थी।

इतना ही नहीं, मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने ये साजिश भी बनाई थी कि हत्या के बाद या तो लाश के टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक देंगे या फिर लाश को कहीं सुनसान जगह दबा देंगे। ऐसी सुनसान जगह खोजने के लिए मुस्कान अपने दोस्तों से भी पूछताछ कर रही थी। तीन और चार मार्च की रात से पहले 25 फरवरी की रात को भी मुस्कान ने सौरभ की हत्या का प्रयास किया था। इस दौरान शराब में बेहोशी की दवा मिलाकर दी थी। हालांकि तबीयत खराब होने की बात कहकर सौरभ ने शराब नहीं पी। ऐसे में वह उस समय बच गया था।

ये भी पढ़ें:सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, बेटी ही बदतमीज थी; मुस्कान के लिए मां ने मांगी फांसी

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में सौरभ का परिचय मुस्कान से हुआ था। मुस्कान के नाना ज्योतिषि थे और सौरभ के परिवार के लोग मुस्कान के घर जाते थे। इस दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और वर्ष 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। शादी के समय सौरभ ने बताया था कि मर्चेंट नेवी में है और दुबई में नौकरी कर रहा है। हालांकि शादी के एक साल बाद ही नौकरी छोड़कर सौरभ मेरठ वापस आ गया और यहीं दिल्ली रोड पर एक प्लाइवुड कंपनी में नौकरी करने लगा।

ये भी पढ़ें:पति के टुकड़े करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी पर फूटा गुस्सा, कोर्ट के बाहर पिटाई

सौरभ की माली हालत ठीक नहीं थी और घर का काफी खर्च मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ही उठाते थे। इस दौरान सौरभ को शराब पीने की लत लग गई और मुस्कान का आए दिन इसी बात को लेकर विवाद रहता था। वर्ष 2023 में सौरभ लंदन चला गया था और वहां एक मॉल में नौकरी करने लगा। दूसरी ओर मुस्कान का परिचय वर्ष 2019 में अपने पुराने सहपाठी और पड़ोसी साहिल से हो गया। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद मुस्कान ने पति सौरभ से छुटकारा पाने का प्लान बनाया।

दोनों ने एक साथ मिलकर सौरभ के सीने में घुसा दिया खंजर

एसपी सिटी ने बताया कि नवंबर 2024 से ही मुस्कान अपने पति की हत्या की प्लानिंग कर रही थी। बताया कि तीन मार्च की रात सौरभ अपनी मां के पास से सब्जी लेकर आया था। इसी सब्जी में बेहोशी की दवा मिलाकर मुस्कान ने सौरभ को खिला दी थी। उसके बेहोश होने के बाद देर रात करीब एक बजे साहिल को घर बुलाया। दोनों ने एक साथ मिलकर चाकू सौरभ के सीने में घुसा दिया और हत्या कर दी। कत्ल करने के बाद सौरभ के दोनों हाथ और सिर काटकर एक बैग में बंद किए।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

लाश का बाकी हिस्सा पॉलीथिन में बंद कर बेड में बंद कर दिया। इसके बाद चार मार्च की सुबह शारदा रोड से सीमेंट और ड्रम खरीदने के बाद लाश को इसी ड्रम में बंद किया। बाद में सीमेंट का घोल बनाकर लाश पर ड्रम में डाल दिया। यहां से साहिल और मुस्कान दोनों हिमाचल फरार हो गए और अय्याशी करते रहे। 17 मार्च की रात को दोनों वापस आए। वापस आने के बाद मुस्कान ने अपने परिजनों के सामने हत्या करना कबूल किया। इसके बाद ही लाश बरामद की गई।

लाश के टुकड़े करके फेंकने थे

एसपी सिटी ने बताया कि पहले दोनों ने योजना बनाई थी कि सौरभ की हत्या करके लाश के टुकड़े करके अलग अलग जगह फेंक देंगे। इसके लिए 22 फरवरी को मुस्कान ने मीट काटने वाले दो चाकू 800 रुपये में खरीदे थे। मुस्कान और साहिल ने ये भी योजना बनाई थी कि लाश को कहीं सुनसान जगह ले जाकर दफना देंगे। इसके लिए मुस्कान ने अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में पूछा था कि उसे कुछ पूजा पाठ का सामान किसी सुनसान जगह पर दबाना है और किसी को कोई जगह पता हो तो बताए।