Meerut murder Saurabh blindly in love our daughter was ill mannered hang her now Muskan s parents have come forward सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, हमारी बेटी ही बदतमीज थी, मुस्कान के माता-पिता ने मांगी फांसी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut murder Saurabh blindly in love our daughter was ill mannered hang her now Muskan s parents have come forward

सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, हमारी बेटी ही बदतमीज थी, मुस्कान के माता-पिता ने मांगी फांसी

मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी के कई खुलासे अब सामने आ रहे हैं। हत्या करने वाली बेटी के खिलाफ ही उसके मां और पिता भी खुलकर सामने आए हैं। दोनों ने अपनी ही बेटी के लिए फांसी की मांग कर दी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, हमारी बेटी ही बदतमीज थी, मुस्कान के माता-पिता ने मांगी फांसी

यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली विवाहिता की करतूतें सुनकर उसके मायके वाले भी हैरान हैं। विवाहिता की मां और पिता अब मीडिया के सामने आए और अपनी बेटी के कई कारनामों का खुलासा किया है। कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान को ब्लाइंड लव करता था। हमारी बेटी ही बदतमीज थी। पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी अपनी बेटी के लिए माता-पिता दोनों ने फांसी की मांग भी की। दोनों ने कहा कि उस लड़की को जीने का हक नहीं है।

गौरतलब है कि मेरठ के इंदिरानगर निवासी सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर कुछ दिनों पहले हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में भरने के बाद सीमेंट का घोल डाल दिया था। जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने के लिए शिमला भी चली गई थी। वहां से लौटने पर जब परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछताछ की तो मंगलवार को जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

अब मुस्कान का ससुराल ही नहीं उसका मायका यहां तक कि मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी भी उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। मां ने अपनी बेटी की करतूतों का खुलासा एनडी टीवी से बातचीत में किया है। उन्होंने अपने दामाद सौरभ की खूब तारीफ भी की। मां ने कहा कि सुभि (मुस्कान का घर का नाम) की कभी अपने ससुराल में भी नहीं बनी। उसने सौरभ को पता नहीं क्या पट्टी पढ़ा रखी थी कि वह उसकी हर बात में आ जाता था।

सौरभ ने करोड़ों की दौलत छोड़कर सुभि के लिए ही अलग रहने का फैसला किया। सौरभ तो इतना ज्यादा प्यार करता था कि उसने अपने मां-बाप सभी को दांव पर लगाकर छोड़ दिया था। मुस्कान की मां-पिता दोनों ने कहा कि इस लड़की ने तो जीने का अधिकार खो दिया है। उसे तत्काल फांसी हो जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:सौरभ के कत्ल का कैसे 6 लाख के लालच ने खोला राज, मुस्कान की मां ने पहुंचाया थाने

मां ने बताया कि सौरभ जब लंदन जा रहा था तो हमने उससे कहा था कि सुभि को हमारे यहां छोड़कर जाओ। लेकिन हमारी लड़की ही हमारे पास नहीं रहना चाहती थी। वह जानती थी कि यहां पैरेंट रोक टोक करेंगे। सौरभ तो ब्लाइंड लव के कारण उसका हमेश सपोर्ट करता था। सौरभ ने भी कोई जिद नहीं कि और वह हमारे पास यहां रहने के लिए नहीं आई। अपनी बेटी की करतूतों के बारे में बताते हुए मां ने कहा कि 12-12 कभी एक बजे तक सो कर उठती थी। जब सौरभ लंदन में था तो हमने देखा कि सुभि काफी दुबली हो गई है। हमें लगा कि सौरभ की याद में पतली हो रही है। लेकिन हमें क्या पता था कि उसका प्रेमी साहिल उसे नशा दे रहा है।

मुस्कान ने पहले मां को भी गुमराह करने की कोशिश की

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि 17 मार्च की रात को मुस्कान वापस घर आई थी। पीहू से बात करने के बाद मुस्कान रोने लगी। फिर जब पूछताछ की तो बताया कि मम्मी सौरभ नहीं रहा और उसका परिजनों ने मर्डर कर दिया है। कविता रस्तोगी बोली कि मुस्कान पहले तो हमें गुमराह करने का प्रयास करती रही।

हालांकि बाद में जब सख्ती से पूछा तो मुस्कान ने बताया कि उसने ही अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ का मर्डर कर दिया है। हमारा तो यही कहना है कि सौरभ को इंसाफ मिलना चाहिए। हम दिखावे के लिए नहीं बोल रहे हैं और हम सौरभ को दामाद होने के नाम पर बहुत मानते थे। सौरभ भी जानते थे कि हम उनका सम्मान करते थे। हम तो यही कहना चाहते हैं कि मुस्कान और साहिल को फांसी मिलनी चाहिए।

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि हमारा दामाद हीरा था। सौरभ हमारी बेटी मुस्कान की गलतियां हमसे ही छिपाता था। बेटी से सौरभ ब्लाइंड लव करता था। सौरभ ने मुस्कान के लिए अपने परिवार को भी छोड़ दिया था, लेकिन मुस्कान का साथ नहीं छोड़ा। हम सौरभ को दामाद के रूप में नहीं देखते थे, बल्कि बेटा मानते थे। हमें भी अपने बेटे सौरभ के लिए इंसाफ चाहिए।

पिता ने बताया कि मुस्कान पहले तो सारी वारदात को छिपाती रही। फिर मुस्कान को बताया कि हम साथ देंगे और इसके बाद मुस्कान ने कत्ल की सारी कहानी बताई। प्रमोद ने बताया कि साहिल बेटी को नशा देता था और उसी ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की है। प्रमोद ने कहा कि हमारी बेटी मुस्कान ने जो किया है, उसके बाद उसने जिंदा रहने का हक खो दिया है। उसे फांसी के अलावा कोई सजा नहीं होनी चाहिए। हमारी बेटी कातिल है और उसे फांसी की सजा दे दो। सौरभ हमारा बेटा था और अब मुस्कान से हमारा कोई वास्ता नहीं है।

सौरभ के फोन से फेसबुक पर डाले कसौल और शिमला के फोटो

मेरठ। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इसे छिपाने के लिए बड़ी प्लानिंग की। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया, ताकि दुर्गंध न आए और मौका देखकर इसे ठिकाने लगा दें। हत्या के बाद सौरभ का फोन लेकर मुस्कान और साहिल कसौल समेत हिमाचल में कई जगह घूमने चले गए। सौरभ के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर हिलस्टेशन के फोटो अपलोड किए ताकि ये दिखाया जा सके कि सौरभ घूमने गया है। पुलिस ने मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद सौरभ का फोन बरामद कर लिया है।

मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की और इसके बाद दोनों ने सौरभ का फोन लिया और इसका पासवर्ड अनलॉक कर लिया। मुस्कान ने पांच मार्च को मोहल्ले और परिजनों को बताना शुरू कर दिया कि वह सौरभ के साथ घूमने हिमाचल जा रही है। बेटी पीहू को मायके में मां के पास छोड़ दिया। मुस्कान प्रेमी के साथ कसौल और हिमाचल घूमने चली गई। यहां मुस्कान ने सौरभ के मोबाइल से हिल स्टेशन और अपने कुछ फोटो लिए और फेसबुक-इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। हालांकि किसी भी फोटो में सौरभ नहीं था। ऐसा इसलिए किया ताकि भ्रम फैलाया जा सके कि सौरभ जीवित है। कई दिन घूमने के बाद मुस्कान और साहिल दो दिन पहले वापस लौट आए थे।

मुस्कान इंदिरानगर वाले मकान पर ताला लगाकर मायके चली आई। यहां मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा तो पहले तो मुस्कान बहाने बनाती रही, लेकिन फिर टूट गई और उसने अपनी मां को मंगलवार दोपहर कत्ल की बात बता दी। इसके बाद मुस्कान की मां ने परिवार को सूचना दी और मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गई।

लव स्टोरी का ऐसा खौफनाक अंत, हर कोई हैरान

सौरभ को खबर तक नहीं थी कि जिस मुस्कान को वो दिलोजान से प्यार करता है, वो उसके कत्ल की प्लानिंग कर बैठी है। मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ रह रही थी, जिसकी भनक सौरभ को लग गई थी और उसने विरोध भी किया था। करीब दो साल पहले इसी बात को लेकर विवाद हुआ था और बात तलाक तक पहुंच गई, लेकिन बाद में दोनों परिवारों ने समझौता करा दिया।

अब सौरभ को लगा कि सब ठीक हो गया है, लेकिन मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची थी। पहले से घर में एक ड्रम और सीमेंट लाकर रखा था। इस बार सौरभ लंदन से वापस घर आया तो मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ का कत्ल कर दिया और लाश के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डाल दिया।

सौरभ रस्तोगी का परिचय सोशल मीडिया पर 10 साल पहले मास्टर कॉलोनी निवासी मुस्कान से हुआ था। दोनों में प्यार हुआ और 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। कुछ समय तो दोनों परिवार के साथ रहे, लेकिन फिर आए दिन विवाद होने लगे। सौरभ ने ब्रह्मपुरी में एक मकान किराये पर ले लिया, जहां पत्नी और बेटी पीहू रहने लगे थे। सौरभ काम के सिलसिले में ज्यादातर विदेश में रहता था और यहां मुस्कान ने शास्त्री की कोठी अपार मेडिकल स्टोर वाली गली निवासी साहिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग बढ़ा लिया।

करीब दो साल पहले सौरभ को इसकी भनक लगी और उसने विरोध कर दिया। बात तलाक तक पहुंच गई और सौरभ ने मुस्कान को छोड़ने का फैसला कर लिया। दोनों पक्ष की बैठक हुई और समझौता करा दिया। मुस्कान ने इसके बाद भी प्रेमी साहिल को नहीं छोड़ा। अब फिर सौरभ को पत्नी के साहिल से संबंधों की जानकारी मिली। ऐसे में दोबारा विवाद शुरू हो गया। दूसरी ओर, मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली। दोनों ने सौरभ के वापस आने के साथ इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी और घर पर ड्रम लाकर रख दिया। सीमेंट भी लाकर रखा गया। दोनों ने योजना बनाई थी कि इस ड्रम को किसी तरह से उठाकर नहर या जंगल में फेंक देंगे।

चार मार्च को किया सौरभ का कत्ल

सौरभ की हत्या चार मार्च की रात की गई। साहिल ने एक दवा मुस्कान को दी थी, जिसे खाने में सौरभ को दिया गया। सौरभ दवा के चलते बेहोश हो गया। रात में मुस्कान ने कॉल कर साहिल को घर बुलाया और चाकू से सौरभ के सीने पर कई वार किए। सौरभ को बचने तक का मौका नहीं मिला। लाश ड्रम में नहीं आ सकती थी, इसलिए लाश को बाथरूम में ले जाकर उसके टुकड़े किए। शरीर के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट डस्ट का घोल बनाकर डाल दिया।