बिना आराधना मनुष्य की भावनाओं में शुद्धि नहीं आ सकती : भाव भूषण
Meerut News - हस्तिनापुर में श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर में श्री शांतिनाथ महामंडल विधान के 24वें दिन 350 परिवारों ने भाग लिया। मुख्य वेदी में भगवान त्रय तीर्थंकर का अभिषेक किया गया। आचार्य भाव भूषण महाराज...

हस्तिनापुर। श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर में चल रहे श्री शांतिनाथ महामंडल विधान के 24वें दिन 350 परिवारों ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। विधान की शुरुआत मुख्य वेदी में विराजमान त्रय तीर्थंकर शांति, कुन्थु, अरहनाथ भगवान के अभिषेक से हुई। त्रिमूर्ति जिनालय में सर्वप्रथम भगवान की विधि विधानपूर्वक जिनेंद्र भगवान का सामूहिक अभिषेक किया गया। भगवान की शांतिधारा पीयूष जैन‚, राजीव जैन, शौर्य जैन, आरोही जैन, शिखा जैन आदि ने की। विधान के मध्य आचार्य भाव भूषण महाराज ने कहा कि बिना आराधना के भावना में विशुद्धि नहीं आ सकती है। सायंकाल में भगवंतों की आरती की गई। रात्रि में गुरुकुल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विधान में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में महामंत्री मुकेश जैन सर्राफ, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, महाप्रबंधक मुकेश जैन, अतुल जैन, उमेश जैन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।