Anti-Corruption Team Arrests Assistant for Bribery in Mawana - Supply Inspector on the Run आपूर्ति निरीक्षक के निजी सहायक को पुलिस ने भेजा जेल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAnti-Corruption Team Arrests Assistant for Bribery in Mawana - Supply Inspector on the Run

आपूर्ति निरीक्षक के निजी सहायक को पुलिस ने भेजा जेल

Meerut News - मवाना में एंटी करप्शन टीम ने 4500 रुपए की रिश्वत लेते हुए आपूर्ति निरीक्षक के निजी सहायक अनुपम को पकड़ा। आपूर्ति निरीक्षक आकिद अली फरार है। महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अंशुल देवी से हर महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 March 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
आपूर्ति निरीक्षक के निजी सहायक को पुलिस ने भेजा जेल

मवाना। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम द्वारा नगर के तहसील गेट से 4500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए आपूर्ति निरीक्षक के निजी सहायक को मवाना पुलिस ने शनिवार जेल भेज दिया। वहीं नामजद आपूर्ति निरीक्षक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव अहमपुरी निवासी महिला स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष अंशुलदेवी की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। पूर्ति निरीक्षक आकिद अली सस्ता गल्ला विक्रेता से हर महीने 4500 रुपये घूस मांग रहा था। शुक्रवार को एंटीकरप्शन प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने पूर्ति निरीक्षक आकिद अली के निजी सहायक अनुपम को 4500 रुपये घूसे लेते रंगेहाथों दबोच लिया था जबकि पूर्ति निरीक्षक फरार हो गया था। एंटीकरप्शन टीम इंचार्ज ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को निजी सहायक अनुपम को मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।