मवाना तहसील में रिश्वत लेते लेखपाल समेत दो गिरफ्तार
Meerut News - एंटी करप्शन टीम ने मवाना तहसील के चकबंदी ऑफिस में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल और उसके सहायक को गिरफ्तार किया। किसान मनोज और वीरपाल ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।...

मेरठ/ मवाना। एंटी करप्शन ने बुधवार दोपहर मवाना तहसील के चकबंदी ऑफिस में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल और उसके निजी सहायक को दबोच लिया। दोनों को मवाना थाने लाकर एंटी करप्शन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी चकबंदी लेखपाल दोनों किसानों की सात बीघा जमीन की पैमाइश के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पिछले चार माह से दोनों किसान परेशान थे और अब उन्होंने एंटी करप्शन में शिकायत की। हस्तिनापुर के जलालपुर जौहरा गांव निवासी मनोज कुमार और वीरपाल दोनों किसान हैं। दोनों की सात बीघा जमीन पैमाइश के दौरान मिर्जापुर के किसान को दे दी गई थी। मनोज कुमार और वीरपाल ने अपनी जमीन कम बताते हुए दोबारा से पैमाइश की मांग की। इसके लिए पिछले चार माह से तहसील दिवस और समाधान दिवस में अफसरों के सामने चक्कर लगा रहे थे, लेकिन मदद नहीं हुई। चकबंदी लेखपाल मुकम्मिल निवासी गांव बझैड़ा, थाना धौलाना हापुड़ ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित किसानों ने इस मामले में एंटी करप्शन से शिकायत कर दी। इसके बाद बुधवार दोपहर एक बजे दोनों किसानों को 10 हजार रुपये की रकम लेकर मवाना तहसील में चकबंदी कार्यालय भेजा गया। चकबंदी लेखपाल मुकम्मिल ने अपने निजी सहायक गौरव उर्फ गोल्डी निवासी बढ़ला परीक्षितगढ़ को रिश्वत की रकम वसूलने के लिए कहा। गौरव ने परिसर में ही बाथरूम के पास ले जाकर किसानों से रिश्वत ली। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल मुकम्मिल और गौरव दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को मवाना थाने लाया गया और रिश्वत की रकम बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।