मेरठ : चलते ऑटो में चालक को पड़ा दिल का दौरा, मौत
Meerut News - मवाना के नंगली ईशा गांव के पास एक ऑटो चालक को दिल का दौरा पड़ा। चालक ने अचानक सीने में दर्द महसूस किया और ऑटो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से...

मवाना। मवाना में बुधवार को मवाना-इंचौली बार्डर पर नंगली ईशा गांव के पास चलते ऑटो में चालक को दिल का दौरा पड़ गया। अचानक सीने में दर्द होने पर चालक ने ऑटो को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चालक को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया। हालांकि परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर निवासी सुरेश पुत्र अमीचंद ऑटो चलाते थे। बुधवार सुबह वह ऑटो लेकर मवाना जा रहे थे। मवाना-इंचौली के बॉर्डर के गांव नंगली के पास उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा। उन्होंने ऑटो को सड़क किनारे लगा दिया। वह बेहोश हो गए और ऑटो में ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने सुरेश को ऑटो में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक का कहना है कि अस्पताल लाने से पहले ही सुरेश की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव लेकर घर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।