सरधना और मवाना में एसडीएम बदले
Meerut News - डीएम डा. वीके सिंह ने प्रशिक्षु आईएएस नारायणी भाटिया और प्रतीक्षा सिंह की ट्रेनिंग के बाद सरधना और मवाना में नए एसडीएम की नियुक्ति की है। दीपक माथुर को मवाना और महेश दीक्षित को सरधना का एसडीएम बनाया...

डीएम डा.वीके सिंह ने प्रशिक्षु आईएएस व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया और प्रतीक्षा सिंह के ट्रेनिंग पर जाने के बाद सरधना और मवाना में नए एसडीएम की पोस्टिंग कर दी है। पीसीएस अधिकारी दीपक माथुर को एसडीएम मवाना और महेश दीक्षित को एसडीएम सरधना बनाया है। अब तक सरधना में एसडीएम पद पर प्रशिक्षु आईएएस व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया और मवाना में प्रतीक्षा सिंह की पोस्टिंग थी। अब शासन ने दोनों को ट्रेनिंग पर भेज दिया है। डीएम ने सरधना के एसडीएम न्यायिक दीपक माथुर को मवाना का नया एसडीएम और मेरठ में तैनात एएसडीएम महेश दीक्षित को सरधना का एसडीएम बनाया है। जल्द ही तीनों तहसीलों में तहसीलदार पद पर भी तैनाती होने जा रही है। मेरठ जिले में तैनात तीन तहसीलदारों की एसडीएम पद पर प्रोन्नति हो गई है। जैसे ही शासन से तहसीलदारों की पोस्टिंग होगी तो इन तीनों को रिलीव कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।