होटल में जुआ : अंकित मोतला के पक्ष में दादरी में पंचायत, सैकड़ों लोग हुए शामिल
Meerut News - दौराला में दिल्ली-दून हाइवे पर भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर जुआ पकड़े जाने के मामले में भारतीय किसान यूनियन पथिक सेना ने पंचायत की। पप्पू गुर्जर ने कहा कि अंकित को राजनीतिक कारणों से फंसाया जा...

दौराला। दिल्ली-दून हाइवे पर दादरी में भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर जुआ पकड़े जाने के मामले में भाजपा नेता के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन पथिक सेना प्रदेश अध्यक्ष पप्पू गुर्जर के नेतृत्व में दादरी में पंचायत की गई। क्षेत्र के दर्जनों गांव के प्रधानों और आसपास के लोगों ने भाग लिया। अध्यक्षता समाज सेवी प्रेमचंद शर्मा, संचालन शेखर मलिक ने किया। पथिक सेना प्रदेश अध्यक्ष ने कहा घटना को राजनीतिक रूप देकर अंकित मोतला को फंसाया जा रहा है। होटल दादरी निवासी प्रीति शर्मा स्वर्गीय नीरज कुमार का है। तीन वर्ष पहले अंकित मोतला ने इसे किराए पर लिया और 2023 में छोड़ दिया था। वर्तमान में होटल को लालकुर्ती निवासी बादल चला रहा था। भाजपा नेता का होटल से लेना-देना नहीं है। शनिवार को एसएसपी को निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। पंचायत में सतीश प्रधान, प्रताप लोइया, आदेश प्रधान, पप्पू गुर्जर, सतेंद्र हून, पीयूष मुखिया, बंटी प्रधान, राजेश प्रधान, दुष्यंत तोमर, सतेंद्र प्रधान, प्रवीन टिटोडा, अज्जू प्रधान आदि रहे।
मुकदमे में दो और लोगों के नाम बढ़े
होटल पर पुलिस की छापेमारी में 31 जुआरियों को हिरासत में लिया गया था। 17 लाख रुपये, 21 दुपहिया और चौपहिया वाहन कब्जे में लिए थे। पुलिस ने 33 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने शुक्रवार को राजू और असलम प्रधान, बादल लालकुर्ती के नाम मुकदमे में बढ़ाए थे, शनिवार को सनोज का नाम भी बढ़ाया गया। पुलिस ने अब तक 37 लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
वाहन छोड़कर भागे थे जुआरी, आरटीओ ऑफिस से की जा रही जांच
होटल पर छापेमारी के दौरान वाहन छोड़कर भागे जुआरियों की पहचान के लिए पुलिस जुटी है। पुलिस जांच के दौरान आरटीओ ऑफिस की मदद से जुआरियों के नाम पते खंगाल रही है। वहीं, छापेमारी को लेकर थाने पर खामोशी छाई हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।