Infinity 2025 Fashion Show Vidya Institute Showcases Student Designs रैंप पर दिखा छात्रों के डिजाइनर कलेक्शन का जलवा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInfinity 2025 Fashion Show Vidya Institute Showcases Student Designs

रैंप पर दिखा छात्रों के डिजाइनर कलेक्शन का जलवा

Meerut News - शुक्रवार को विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में 'इनफिनिटी 2025' फैशन शो आयोजित हुआ। छात्रों के डिज़ाइन किए परिधान रैंप पर प्रदर्शित हुए, जिनकी सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. ममता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
रैंप पर दिखा छात्रों के डिजाइनर कलेक्शन का जलवा

शुक्रवार को विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कॉलेज के फैशन विभाग का वार्षिक कार्यक्रम ‘इनफिनिटी 2025-द ग्रेजुएट फैशन शो का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों के डिजाइन किये परिधानों को मॉडल ने रैंप पर उतारा तो दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। एक से बढ़कर एक नये डिजाइन कलेक्शन ने साबित किया कि फैशन डिजाइनिंग में विद्या के विद्यार्थियों का कोई मुकाबला नहीं। किड्स वियर के प्रदर्शन ने बच्चों में फैशन की नई परिभाषा गढ़ दी। फैशन शो में अतिथि के रूप में पहुंचे शहर की गणमान्य हस्तियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल सचिव एआईयू, एमओई डॉ. ममता रानी अग्रवाल रहीं। वीआईएफटी निदेशक डॉ.रीमा वार्ष्णेय ने विद्या यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रदीप कुमार जैन, प्रो. चांसलर विशाल जैन, कुलपति डॉ. हिरेन दोशी सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ.ममता रानी अग्रवाल ने कहा कि आज ऐसी शिक्षा की जरूरत है जिससे विद्यार्थी इंडस्ट्री में जाकर नौकरी प्राप्त कर सकें। इसके बाद फैशन शो शुरू हुआ। इसमें विभिन्न मॉडल ने विद्यार्थियों के तैयार किये परिधानों को रैप पर उतारा और नये डिजाइन का प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट कॉमर्शियल कलेक्शन, बेस्ट सर्फेस ओरनामेंटेशन और बेस्ट डिजाइन कलेक्शन -2025 कैटेगरी में तीन सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों की घोषणा की गई। फैशन शो की कोरियोग्राफर एवं शो डायरेक्टर तरंग अग्रवाल रहीं। सुरभि ने बैक स्टेज मैनेज किया। कार्यक्रम का संचालन अनमोल पाहवा और ईशिका रंजन ने किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार विजय कुमार दूबे, निदेशक डॉ.अनिता कोटपाल, डॉ.वसुधा शर्मा, डॉ. अश्विनी वशिष्ठ मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष डॉ. ममता भाटिया, श्यामली पांडे, नेहा, तनिशा आहूजा, चंद्रशेखर आर्य, मनीषा भारती, निमिषा जैन, सूरज देव प्रसाद का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।