किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
Meerut News - मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह स्टेडियम में विश्व एथलीट दिवस के अवसर पर किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 700 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 4 से 14 वर्ष के...

मेरठ। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में विश्व एथलीट दिवस के मौके पर बुधवार को सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह स्टेडियम में किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। सचिव अनु कुमार ने बताया कि सभी प्रदेश के 700 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं ने 6 वर्ष 8 वर्ष 10 वर्ष 12 वर्ष वह 14 वर्ष के आयु वर्ग में भाग लिया। उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला के साथ मिलकर आमंत्रित कीड़ा भारती के संगठन मंत्री उमेश कुमार और मेरठ में उत्तराखंड ब्रज प्रांत भारत तिब्बत सहयोग मंच के सहसंयोजक कपिल त्यागी ने शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि के यूपी एथलेटिक एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, सुभारती विवि के डीन व डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ.संदीप चौधरी ,डॉ. अतुल तिवारी, डॉ प्रवीण कुमार, पुष्पेंद्र उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार ने किया। यूपी एथलेटिक एसोसिएशन के किड्स प्रोग्राम डायरेक्टर सिद्धार्थ कृष्ण और तकनीकी टीम के कार्यकर्ता अरुण कुमार, अंकुर कुमार, राधा चौधरी ,प्रगति ,सत्य प्रकाश शर्मा ,प्रशांत, बिलाल खान ,पारसराज पूनिया, मानसी ,गौरव कुमार, विवेक ,श्यामवीर सिंह, सुमित, वरुण सिवाच, रूपा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।