ठेका सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन गिरफ्तार किए
Meerut News - हस्तिनापुर में शराब ठेके के सेल्समैन अजय की हत्या में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। अजय को शराब देने से मना करने के बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई की। एक आरोपी ने अजय पर ईंट से हमला किया, जिससे...

हस्तिनापुर। शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा ने बताया शनिवार रात गांव गणेशपुर स्थित शराब ठेके का सेल्समैन अजय मंदिर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों को नामजद किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गणेशपुर मवाना मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया आदेश शराब लेने ठेके पर गया था, जहां सेल्समैन अजय ने उसे शराब देने से मना कर दिया। उनकी कहासुनी हुई और अजय ने उसके साथ मारपीट करते हुए भगा दिया। इसके बाद वह अपने साथी एलिस और अभि को लेकर वहां पहुंचा तो अजय अपनी बाइक स्टार्ट कर जाता हुआ मिला। अभि ने ईंट का टुकड़ा उठाकर अजय को मारा जो उसके सिर में लगा और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ग्रिल से टकरा गई। अजय की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, अन्य जो लोग शामिल पाए जाएंगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।