Residents Demand Immediate Lift Repairs After Dangerous Incident in ModiPuram लिफ्ट प्रकरण में डीएम से मिले हरि अपार्टमेंट के लोग, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsResidents Demand Immediate Lift Repairs After Dangerous Incident in ModiPuram

लिफ्ट प्रकरण में डीएम से मिले हरि अपार्टमेंट के लोग

Meerut News - मोदीपुरम के हरि अपार्टमेंट में लिफ्ट खराब होने के कारण तीन लोग फंस गए। अपार्टमेंट के निवासी डीएम से मिले और जल्द लिफ्ट शुरू करने की मांग की। इससे पहले भी कई लोग लिफ्ट में फंस चुके हैं। अपार्टमेंट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 16 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट प्रकरण में डीएम से मिले हरि अपार्टमेंट के लोग

मोदीपुरम। हरि अपार्टमेंट में हुए लिफ्ट प्रकरण में मंगलवार को अपार्टमेंट के लोगों ने डीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और जल्द लिफ्ट शुरू कराने की मांग की। पल्लवपुरम पुलिस द्वारा समितियों सदस्यों पर धारा घटाए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। अपार्टमेंट स्थित फ्लैट 505 निवासी सेंसरपाल शनिवार को पत्नी सुंदरी देवी और 20 दिन के पोते के साथ अपार्टमेंट की लिफ्ट से पंचम तल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे। अचानक लिफ्ट खराब हो गई और तीनों लोग लिफ्ट में फंस गए। उन्होंने समिति सदस्यों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लिफ्ट खुलवाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व अनुज, उनकी पत्नी अनु, माता सविता एवं चार वर्ष का बच्चा भी लिफ्ट में दो वर्ष पूर्व फंस चुके हैं। हरि अपार्टमेंट सहकारी सेवा समिति सचिव कृष्णकांत, अध्यक्ष सुजीत कुमार, सदस्य अशोक अग्रवाल और अशोक गर्ग पर आरोप लगाते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार को अपार्टमेंट में रहने वाले लोग डीएम कार्यालय पहुंचे और जल्द लिफ्ट चालू करने की मांग की। अपार्टमेंट में रहने वाले मेरठ कॉलेज के शिक्षक डॉ. योगेश कुमार ने बताया लिफ्ट बंद हो जाने के बाद अपार्टमेंट के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।